लखनऊ: स्वास्थ्य और पीडब्ल्यूडी में तबादलों संबंधित जांच के बाद अब सिंचाई विभाग में भी इस संबंध में जांच का आगाज हो गया. सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने विभाग के विभागाध्यक्ष सहित प्रमुख अधिकारियों को बुलाकर बुधवार की रात एक मीटिंग की. इसमें अब तक हुए सभी तबादलों की समीक्षा की गई.
राज्य मंत्री दिनेश खटीक नाराज हैं. उनका एक कथित इस्तीफा वायरल है, जोकि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भेजा है. दिनेश खटीक की नाराजगी के बाद सिंचाई विभाग में अगर तबादलों में किसी तरह की गड़बड़ी सामने आएगी, तो कुछ अफसरों पर गाज गिर सकती है. माना जा रहा है कि सिंचाई विभाग में भी ट्रांसफर को लेकर जमकर गड़बड़ियां हुई हैं, जो कि अब तक सामने नहीं आ सकी है.
मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की बैठक में सिंचाई विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे लेकिन शासन के अधिकारियों को नहीं बुलाया गया है. मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सभी प्रमुख तबादलों के संबंध में अधिकारियों से जानकारियां ली. इसके अलावा तबादला नीति के तहत किस तरह से ट्रांसफर किए गए हैं, इसकी पूरी समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कहीं भी किसी तरह की गड़बड़ी हुई हो, जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई करके सूचित किया जाए.