लखनऊ: प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने अधिकारियों को राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग की तरफ से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को जरूर मिले.
दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें अधिकारी: मंत्री रमापति शास्त्री - लखनऊ समाचार
उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने लखनऊ में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया.
समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा कि विभाग की तरफ से चलाई जा रही जन कल्याण की योजनाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से पूरी करने का निर्देश दिया. इसके साथ उन्होंने विभाग के अधिकारियों को मास्क लगाने लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया. समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि समाज कल्याण विभाग योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के लिए आम जनमानस को सही जानकारी दी जा रही है. जिससे आम जनमानस सरकार की तरफ चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठा सकें और यदि कोई अधिकारी व कर्मचारी लापरवाही और ढिलाई करते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
समाज कल्याण मंत्री ने वृद्धावस्था पेंशन किसान पेंशन राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अनुसूचित जाति व सामान्य वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों के विवाह योजना एवं संचालन योजना के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा भी की. बताते चलें कि समाज कल्याण विभाग मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, ऐसे में किसी तरह की कोई गड़बड़ी न होने पाए इसलिए मंत्री ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.