लखनऊ:पूर्व क्रिकेटर और यूपी सरकार में मंत्री चेतन चौहान का रविवार को कोरोना संक्रमण से निधन हो गया. वो पिछले काफी दिनों से मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. चेतन चौहान के निधन से सीएम योगी समेत पूरे मंत्रिमंडल में शोक की लहर है. चेतन चौहान के करीबी और योगी सरकार में मंत्री रविंद्र जायसवाल ने चेतन चौहान के निधन पर दुख जताया और उनके परिवार को सांत्वना दी.
वहीं राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने चेतन चौहान को श्रद्धांजलि देते उनके सामने गेंदबाजी करनेवाली फोटो साझा की. इस फोटो में मंत्री रविंद्र जायसवाल गेंदबाजी कर रहे हैं तो वहीं चेतन चौहान बल्लेबाजी कर रहे हैं. चेतन चौहान योगी सरकार में मंत्री थे. उनके पास सैनिक कल्याण, होमगार्ड, पीआरडी और नागरिक सुरक्षा मंत्रालय था.