लखनऊ: जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा मजदूरों की हत्या के सवाल पर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना (Minister of Industrial Development Satish Mahana) ने कहा कि जम्मू कश्मीर में जो आए दिन इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं, वह दुखद हैं. जम्मू कश्मीर की जनता केंद्र की सरकार के साथ है. वहां पर धारा 356 समाप्त होने के बाद वहां जिस प्रकार से शांति अमन है और वहां के लोगों को उसका लाभ मिल रहा है.
जानकारी देते औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना सतीश महाना ने कहा कि इससे लोगों को लाभ मिल रहा इससे लोग परेशान हैं. मंत्री सतीश महाना ने कहा कि बिहार सरकार ने मजदूरों के बारे में आर्थिक सहायता की घोषणा की है. यहां के जिस मजदूर की हत्या हुई है, उसके बारे में सहायता को लेकर मुख्यमंत्री फैसला करेंगे.
ये भी पढ़ें- रेल रोको आंदोलन : संयुक्त किसान मोर्चा कर रहा अगुवाई, कितनी लंबी चलेगी ये लड़ाई
जम्मू कश्मीर में रविवार को आतंकियों ने मजदूरों की हत्या की थी, जिनमें मरने वाले बिहार के दो मजदूरों के परिजनों की मदद के लिए बिहार सरकार ने दो-दो लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा की है. वहीं उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के मजदूर सगीर अहमद की भी हत्या हुई है, जिसके बारे में आर्थिक सहायता दिए जाने को लेकर अभी तक यूपी सरकार के स्तर पर निर्णय नहीं लिया है. मंत्री महाना ने घटना को दुखद बताते हुए मुख्यमंत्री के स्तर पर निर्णय लिये जाने की बात कही है.
जम्मू-कश्मीर में केंद्र सरकार द्वारा कश्मीरी पंडितों को फिर से बसाए जाने की घोषणा के बाद से आतंकी नाराज हैं. इसी बौखलाहट में वो कश्मीर में रहने वाले गैर-मुस्लिमों और गैर-कश्मीरियों को टारगेट कर लगातार उन पर जानलेवा हमले कर रहे हैं. रविवार को दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने दो गैर-कश्मीरी मजदूरों की बेरहमी से हत्या कर दी थीं. पिछले 15 दिनों में कश्मीर में आतंकवादी 11 नागरिकों की हत्या कर चुके हैं.