लखनऊ : राजधानी के लेखराज मेट्रो स्टेशन पर कपलिंग में आई तकनीकी खराबी के चलते लगभग 40 मिनट तक मेट्रो का संचालन बाधित रहा. सीसीएस एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन (DOWN-LINE) की ओर आने वाली मेट्रो लेखराज मेट्रो स्टेशन पर 10:20 बजे रुक गई, जिससे दफ्तर जाने वाले यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा.
कपलिंग में आई खराबी, 40 मिनट खड़ी रही मेट्रो, अन्य गाड़ियां भी हुईं लेट
मंगलवार सुबह मेट्रो में आई तकनीकी खराबी की वजह से डाउन लाइन की सेवाएं प्रभावित रहीं. वहीं मुंशीपुलिया से सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन (UP-LINE) पर सेवाओं को चालू रखा गया. डाउन लाइन पर मेट्रो के रुकने से अप लाइन पर यात्रियों को मेट्रो सेवाएं कुछ देरी से मिलीं.
मंगलवार सुबह मेट्रो में आई तकनीकी खराबी की वजह से डाउन लाइन की सेवाएं प्रभावित रहीं. वहीं मुंशीपुलिया से सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन (UP-LINE) पर सेवाओं को चालू रखा गया. डाउन लाइन पर मेट्रो के रुकने से अप लाइन पर यात्रियों को मेट्रो सेवाएं कुछ देरी से मिलीं. मेट्रो के टेक्निकल स्टाफ की तत्परता से मेट्रो को 11 बजे ठीक कर दिया गया. इसके बाद यात्रियों को समय से मेट्रो सेवाएं मिलने लगीं.
यह भी पढ़ें : जानिए नशे पर नकेल के लिए क्या उपाय कर रही उप्र सरकार
तकनीकी खराबी के कारण मेट्रो के सहारे अपनी मंजिल के लिए निकले यात्रियों के सफर का मजा किरकिरा हो गया. जैसे ही तकनीकी खराबी की जानकारी मेट्रो की टेक्निकल टीम को मिली वैसे ही कपलिंग दुरुस्त करने का काम शुरू किया गया, लेकिन इसमें भी 40 मिनट से ज्यादा का समय लग गया. इससे ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ, जिससे सही समय पर अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच पाए.
यह भी पढ़ें : देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस हुई करोड़ों की कर्जदार, जानिए कितना लग रहा चार्ज