उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: 31 मार्च को मेट्रो मैन श्रीधरन कर सकते हैं राजधानी का दौरा - मेट्रो मैन श्रीधरन

लखनऊ मेट्रो रेलवे कॉरपोरेशन के नॉर्थ- साउथ कॉरिडोर का फर्स्ट फेज का काम पूरा हो चुका है. लखनऊ मेट्रो एयरपोर्ट से लेकर मुंशी पुलिया तक चलनी शुरू हो गई है. शहर में 8 मार्च को लखनऊ मेट्रो संचालन हेतु उद्घाटन किया गया था लेकिन उस कार्यक्रम में मेट्रो मैन श्रीधरन नहीं पहुंच सके थे.

31 मार्च को मेट्रो मैन श्रीधरन होंगे लखनऊ में

By

Published : Mar 27, 2019, 8:17 PM IST

लखनऊ:खबर है कि मेट्रो मैन श्रीधरन 31 मार्च को लखनऊ आ रहे हैं और लखनऊ मेट्रो में वह सफर भी कर सकते हैं. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लखनऊ मेट्रो का फेज-टू का काम पूरा होने के बाद एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक मेट्रो का संचालन शुरू किया गया था. बीमार होने के चलते मेट्रो मैन श्रीधरन उद्घाटन अवसर पर नहीं आ सके थे.

31 मार्च को मेट्रो मैन श्रीधरन होंगे लखनऊ में

इस दौरान मेट्रो कार्य की समीक्षा से पहले एयरपोर्ट से सचिवालय मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो मैन श्रीधरन के सफर करने की भी संभावना जताई जा रही है. जानकारी के अनुसार लखनऊ मेट्रो में अब तक जो काम हुआ है और मेट्रो को लेकर खामियों को दूर करने के लिए समीक्षा बैठक की जाएगी.

मेट्रो में हर दिन कितने यात्री सफर करते हैं एवं फीडर सर्विस के साथ-साथ लखनऊ मेट्रो को ज्यादा से ज्यादा जनता से किस तरह कनेक्ट किया जाए इस पर भी लखनऊ मेट्रो के अधिकारी मेट्रो मैन श्रीधरन से सीखेंगे. वहीं ऐसा माना जा रहा है कि लखनऊ मेट्रो के कई स्टेशनों का भी निरीक्षण मेट्रो मैन कर सकते हैं.


ABOUT THE AUTHOR

...view details