उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

साइन बोर्ड के एंगल में गर्दन फंसने से मर्चेंट नेवी कर्मी की मौत, CCTV में हादसा कैद - साइन बोर्ड

पुलिस के मुताबिक, गाजीपुर के ब्रह्मपुरी काॅलोनी निवासी आलोक त्रिपाठी (34) शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे पार्टी कर बाइक से लौटा था. बाइक से उतरकर घर के ही पास टहलने लगा. इसी बीच लड़खड़ाकर साइन बोर्ड (sign board) के एंगल पर गिर पड़ा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 10, 2022, 8:10 PM IST

Updated : Sep 10, 2022, 8:37 PM IST

लखनऊ : राजधानी में गाजीपुर में घर के बाहर लगे साइन बोर्ड (sign board) के एंगल पर मर्चेंट नेवी कर्मी (merchant navy personnel) लड़खड़ाकर गिर गया. जिससे बोर्ड के एंगल में गर्दन फंस गई और देखते ही देखते कुछ देर में उसकी मौत हो गई. यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी.

पुलिस के मुताबिक, गाजीपुर के ब्रह्मपुरी काॅलोनी निवासी आलोक त्रिपाठी (34) शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे पार्टी कर बाइक से लौटा था. बाइक से उतरकर घर के ही पास टहलने लगा. इसी बीच लड़खड़ाकर साइन बोर्ड (sign board) के एंगल पर गिर पड़ा. मृतक आलोक की गर्दन एंगल में फंस गई. नशे के चलते वह खुद को संभाल नहीं पाया. कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें : यूपी में अब दमकल विभाग नहीं देगा NOC, मुख्यालय में तैयार हो रहा प्रस्ताव

आलोक के घरवाले बाहर आये तो एंगल से लटका देख उनके होश उड़ गए. मृतक के परिवार में पत्नी व 2 साल का बच्चा है. घटना का वीडियो पड़ोस के घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें : चोरी के अवैध कोयले से लदी 3 ट्रकें बरामद, 4 आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Sep 10, 2022, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details