लखनऊ: जिले केआशियाना थाना क्षेत्र में एक अधेड़ व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें लिखा है कि रोहतास ग्रुप में 16 लाख रुपये प्लाट के नाम पर फंसा देने के कारण मानसिक रूप से परेशान होकर जान दे रहा हूं.
राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र के रहने वाले एक अधेड़ व्यक्ति ने बीती रात अपने घर में जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी. अगले दिन सुबह घटना की जानकारी मिलने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना पर पहुंची आशियाना पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की जांच में जुटी है.
आशियाना पुलिस को मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें मौत की वजह 2 लोगों को बताया गया है. वहीं मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने 2 नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आशियाना थाना क्षेत्र के रहने वाले 52 वर्षीय राजेश्वर उपाध्याय ने गुरूवार देर रात अपने घर में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के परिवार में पत्नी नंदिनी और दो बच्चे हैं.
दारोगा संजय राय ने बताया कि मृतक राजेश्वर उपाध्याय के 16 लाख रुपये रोहतास ग्रुप में प्लाट लेने के नाम पर फंस गए थे, जिसके चलते वे मानसिक तौर से काफी परेशान रहते थे. इसी वजह से उन्होंने आत्महत्या कर ली. फिलहाल मृतक की पत्नी की तहरीर पर 2 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है.
इसे भी पढे़ं-लखनऊ से जयपुर के लिए यात्रियों को लेकर पहली बस हुई रवाना