उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बरेली मंडल में विकास की धुरी बनेगा 250 एकड़ में बना मेगा फूड पार्क - Mega food park

उद्योगों को बढ़ावा देने की अपनी नीति के तहत सरकार बरेली मंडल स्थित बहेड़ी तहसील में मेगा फूड पार्क (Mega food park) विकसित कर रही है, जिसके तहत भूखंडों के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. माना जा रहा है कि 250 एकड़ में बन रहा यह पार्क मंडल के लिए विकास की धुरी बनेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 9, 2022, 7:46 PM IST

बरेली : प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सूबे के विकास के लिए कई स्तरों पर काम कर रही है. एक जिला एक उत्पाद (ODOP) के बाद सरकार ब्लॉक और तहसील स्तर से लेकर मंडल स्तर पर अलग-अलग कार्य योजना बनाकर विकास की गाड़ी को आगे बढ़ा रही है. सरकार की योजना है कि जिस क्षेत्र में जिस तरह की संभावनाएं हों, उन क्षेत्रों में उसी प्रकार की योजनाएं लाई जाएं, ताकि क्षेत्रों के विकास के साथ ही साथ रोजगार के अवसर भी पैदा होते रहें. इसी के साथ ही सरकार का ध्यान आधारभूत ढांचे को लेकर भी है. उद्योगों को बढ़ावा देने की अपनी नीति के तहत सरकार बरेली मंडल स्थित बहेड़ी तहसील में मेगा फूड पार्क (Mega food park) विकसित कर रही है, जिसके तहत भूखंडों के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. माना जा रहा है कि 250 एकड़ में बन रहा यह पार्क मंडल के लिए विकास की धुरी बनेगा.


सरकार की योजना के तहत बरेली मंडल स्थित उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड बॉर्डर पर बहेड़ी तहसील में मेगा फूड पार्क विकसित करने का एलान किया गया था. सात साल से मेगा फूड पार्क विकसित करने के लिए तैयारियां चल रही थीं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने की नीति के तहत मेगा फूड पार्क को विकसित करने के लिए तेजी से कवायद शुरू हो गई है. खाद्य प्रसंस्करण की यूनिटों को लगाने के लिए उद्यमियों को आमंत्रित किया गया है. पहले चरण में पांच प्लाॅटों का आवंटन कर फैक्ट्रियों के निर्माण को शुरू किया जाएगा. खाद्य प्रसंस्करण यूनिट लगाने के लिए मेगा फूड पार्क (Mega food park) में सड़कें बना दी गई हैं. इसके अलावा बिजली के पोल और लाइन डालने का काम भी पूरा हो चुका है.


यही नहीं भूखंड खरीद के लिए 2445 रुपये प्रति वर्ग मीटर का रेट रखा गया है. 600 वर्ग मीटर, 800 वर्ग मीटर, 1000 वर्ग मीटर, 2400 वर्ग मीटर और 3400 वर्ग मीटर से भी बड़े भूखंड पार्क में उपलब्ध हैं. इकाइयां लगने के साथ बरेली मंडल प्रदेश के नौजवानों को भारी संख्या में रोजगार देगा. इसके साथ ही पहले चरण में पांच प्लाॅटों के आवंटन से फैक्ट्रियों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी. इसको लेकर कवायद भी शुरू कर दी गई है. निवेश मित्र के जरिए उद्यमी भूखंड आवंटन कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : कॉमनवेल्थ गेम्स : प्रथम पुरस्कार पाने वालों को एक करोड़ रुपये देगी योगी सरकार
गौरतलब है कि बहेड़ी के मुड़िया मुकर्रमपुर गांव में 250 एकड़ में बन रहा मेगा फूड पार्क (Mega food park) बरेली एयरपोर्ट से 55 किलोमीटर, बहेड़ी तहसील से आठ किलो मीटर दूरी पर स्थित है. यूपीसीडा ने इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली है, जिनको प्लाॅट आवंटित होंगे, उनको कब्जा दिलाया जाएगा. इसके बाद वह अपनी फैक्ट्री का निर्माण शुरू कर सकेंगे. बहेड़ी के मुड़िया मुकर्रम पुर गांव में विकसित मेगा फूड पार्क में केवल फूड कंपनियों को ही प्लाॅट आवंटित किए जाएंगे. फूड से संबंधित फैक्ट्री लगाने वाले अपना प्रस्ताव देंगे. उसके बाद ही उनको उनकी जरूरत के मुताबिक प्लाॅटों का आवंटन किया जाएगा. मेगा फूड पार्क में अन्य किसी इंडस्ट्री को प्लाॅट आवंटित नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details