लखनऊ : योगी सरकार प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर बनाने पर पुरजोर कोशिश कर रही है. इसके लिए सरकार ने कार्यदायी संस्था डेलॉइट इंडिया को सलाहकार के रूप में चयनित किया है. प्रदेश में उद्योगों के विकास के लिए बुधवार को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त और डेलॉयट इंडिया के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई, जिसमें कई बिंदुओं पर अहम चर्चा हुई.
बैठक में डेलॉइट इंडिया के प्रतिनिधियों ने प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने और नये उद्योगों को स्थापित करने के साथ-साथ औद्योगिक विकास पर अपने सुझाव दिये. बैठक में प्रदेश में पूंजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए नीतियों पर गहन रूप से चर्चा की गई. बैठक में अन्य कंसल्टेंसी फर्म्स के बीच बेहतर समन्वय बनाए रखने पर जोर दिया गया. इस दौरान अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अरविंद कुमार ने योगी सरकार की ओर से औद्योगिक विकास के क्षेत्र में उठाए जा रहे कदमों के बारे में बताया. साथ ही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 को लेकर हो रही तैयारियाें की विस्तृत जानकारी दी.