लखनऊः एनऐडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ स्कूल शुरू करने पर जोर दिया गया. ऑनलाइन मीटिंग में बृजेंद्र सिंह, गीतिका कपूर, रीता खन्ना, रचित मानस, जीवन खन्ना, जतिंदर वालिया, जय सिंह, अमित बांमले, तरू सक्सेना, शाहिद, पीटर फैथम ने प्रतिभाग किया.
एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि करीब 80 फीसदी स्कूल ऑफलाइन क्लासेस की शुरुआत करेंगे.
अनऐडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक यह फैसले लिए गए
- 10% स्कूल ऑफलाइन ऑनलाइन यानि कि हाइब्रिड मॉडल में अपनी कक्षाओं का संचालन करेंगे.
- 10% स्कूल अभी वर्तमान में सिर्फ ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से शिक्षण कार्य जारी रखेंगे.
- जिन विद्यालयों में छात्र संख्या ज्यादा है, वहीं पर दो शिफ्ट में विद्यालय चलेगा अन्यथा एक ही शिफ्ट में विद्यालयों का संचालन किया जाएगा.
- किसी भी प्रकार का लंच ब्रेक नहीं दिया जाएगा.
- मॉर्निंग असेंबली भी नहीं करवाई जाएगी.
सरकार ने यह दिशानिर्देश किए हैं जारी
- 44 घंटे की दो शिफ्ट में स्कूल का संचालन किया जा सकता है. पहली शिफ्ट में सुबह 8:00 बजे से और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 12:30 बजे से कक्षाएं शुरू की जा सकती हैं.
- 4 घंटे के लिए स्कूल का संचालन किया जाएगा. सुबह 7:30 बजे से 11:30 बजे तक कक्षाएं संचालित की जाएंगी.
- विद्यालय में प्रार्थना सभाओं का आयोजन नहीं किया जाएगा.
- कक्षा में से 50 फीसदी छात्र छात्राओं को बुलाया जाएगा.
- स्कूलों को अपने स्तर पर ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने या ना करने का विकल्प दिया गया है.
- परिसर को पूरी तरह से सोडियम हाइपोक्लोराइड से साफ किया जाए. यह दैनिक आधार पर स्कूल के अंत में किया जाना चाहिए.
- परिसर के अंदर किसी भी वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. छात्रों के आने और जाने के मार्ग निर्धारित किए जाएंगे.
- मास्क के बिना किसी को भी विद्यालय परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. गेटों पर थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजर के आवेदन के बिना कोई प्रविष्टि उपलब्ध नहीं कराई जाएगी.
- बच्चे सीधे कक्षाओं में जाएंगे. 4 घंटे की क्लासेस के दौरान कोई इंटरवल नहीं होगा.
इसे भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव 2022 : भाजपा अपने विधायकों का बनवा रही रिपोर्ट कार्ड, इसी के आधार पर होगा टिकटों का बंटवारा