लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने अपने दफ्तर में लखनऊ के चिकित्सा संस्थानों के निदेशकों और मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों के साथ मंगलवार को बैठक की. उन्होंने अस्पतालों में मरीजों के भर्ती करने और इलाज के संबंध में ज़रूरी आदेश दिए. उन्होंने कहा कि चिकित्सा संस्थान खाली बेड्स का ब्यौरा ऑनलाइन करें और मौके पर डिस्प्ले बोर्ड भी लगाएं.
बैठक करते उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक डिप्टी सीएम ने कहा कि मरीजों और तीमारदारों को पता होना चाहिए कि अस्पतालों में कितने बेड खाली हैं. इसके साथ ही ओपीडी में डॉक्टरों से मिलने का समय भी डिस्प्ले किया जाए. अस्पताल में डॉक्टर और कर्मचारी मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करें.
ये भी पढ़ें- अखिलेश के करीबी यादव बंधुओं की मुश्किलें बढ़ीं, गैंगेस्टर एक्ट में केस दर्ज
लखनऊ में बृजेश पाठक ने कहा कि तीमारदार को यह महसूस भी होना चाहिए कि उनके मरीज की देखभाल की जा रही है. इस बैठक में प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार, केजीएमयू वीसी डॉ. विपिन पुरी, एसजीपीजीआई निदेशक आरके धीमन, डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद मौजूद थीं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप