उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

15 अगस्त को लेकर आ रही भड़काऊ कॉल पर शिया धर्मगुरु ने दी प्रतिक्रिया - 15 अगस्त भड़काऊ कॉल मामला

15 अगस्त को पीएम मोदी के झण्डारोहण कार्यक्रम को लेकर लोगों को एक फोन आ रहा है. इसमें मुसलमानों से पीएम के कार्यक्रम को रोकने की अपील की जा रही है. इस मामले में शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास.
शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास.

By

Published : Aug 11, 2020, 6:29 AM IST

Updated : Aug 19, 2020, 1:29 PM IST

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ समेत कुछ शहरों में पिछले कई दिनों से विदेशी नंबर से लोगों के पास रिकॉर्डेड कॉल्स आ रही हैं. इन कॉल में लोगों को भड़काया जा रहा है. इसमें मुसलमानों से अपील की जा रही है कि इस स्वतंत्रता दिवस पर पीएम को झण्डा फहराने से रोका जाए. इन फोन कॉल और भड़काऊ ट्वीट्स पर शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास.

मौलाना यासूब अब्बास ने दी जानकारी
ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता और शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि 15 अगस्त को लेकर जो फोन कॉल आ रहे हैं हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि फोन कॉल में मुसलमानों से पीएम के झण्डारोहण कार्यक्रम को रोकने की अपील की जा रही है. हमारी सरकार से मांग है कि मामले की जांच करें और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो.

यह भी पढ़ें-अयोध्या की जमीन पर अस्पताल और मेरी जमीन पर बने बाबरी मस्जिद: मुन्नवर राणा

मौलाना ने कहा कि हिंदुस्तान हमारा मुल्क है और वतन से मोहब्बत हमारा ईमान है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को भड़काने के लिए ऑडियो वायरल किए जा रहे हैं. यह बाहरी देशों की साजिश है. इस साजिश के जरिए हमारी एकता को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन हम ये साजिश कामयाब नहीं होने देंगे.

Last Updated : Aug 19, 2020, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details