उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मोहर्रम से पहले मुख्यमंत्री योगी से मिले मौलाना कल्बे जवाद, कही यह बात - समाजवादी सरकार

मोहर्रम से पहले शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करके जुलूस को लेकर बातचीत की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह बात साफ कर दी है कि पुराने जुलूस या कमा-जंजीर के मातम पर कोई पाबंदी नहीं है. नए जुलूस और शस्त्र प्रदर्शन पर पाबंदी की बात कही है.

मौलाना कल्बे जवाद
मौलाना कल्बे जवाद

By

Published : Jul 20, 2022, 10:17 PM IST

लखनऊ : मोहर्रम से पहले शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करके जुलूस को लेकर बातचीत की. मौलाना कल्बे जवाद ने मीडिया में अपना बयान जारी करते हुए कहा कि आने वाले मोहर्रम के दिनों में यह वहम और अफवाह फैलाई जा रही थी कि योगी आदित्यनाथ ने शस्त्र प्रदर्शन पर पाबंदी लगा दी है. मौलाना ने कहा कि उनकी मुलाकात बेहद सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई और किसी भी पुरानी रिवायत पर उन्होंने रोक लगाने की बात नहीं की है.

मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह बात साफ कर दी है कि पुराने जुलूस पर या कमा-जंजीर के मातम पर कोई पाबंदी नहीं है. उन्होंने नए जुलूस और शस्त्र प्रदर्शन पर पाबंदी की बात कही है. मौलाना कल्बे जवाद ने आगे कहा कि उनकी मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने कहा कि किसी भी बेवजह के प्रदर्शन पर पाबंदी है, लेकिन जो जुलूस और कार्यक्रम रिवायत तौर पर होते चले आ रहे हैं वह वैसे ही होते रहेंगे.

जानकारी दते मौलाना कल्बे जवाद

ये भी पढ़ें : योगी सरकार की मुसीबत बने बेलगाम अफसर, मंत्री भी दरकिनार

मौलाना ने बताया कि समाजवादी सरकार में काले झंडे लगाने पर रोक लगाई गई थी उसकी दोबारा इजाज़त दी जाए, जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस मामले को दिखवाते हैं कि क्या यह रिवायत रही है. इस मौके पर मौलाना कल्बे जवाद ने योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया अदा किया।

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details