लखनऊ : मोहर्रम से पहले शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करके जुलूस को लेकर बातचीत की. मौलाना कल्बे जवाद ने मीडिया में अपना बयान जारी करते हुए कहा कि आने वाले मोहर्रम के दिनों में यह वहम और अफवाह फैलाई जा रही थी कि योगी आदित्यनाथ ने शस्त्र प्रदर्शन पर पाबंदी लगा दी है. मौलाना ने कहा कि उनकी मुलाकात बेहद सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई और किसी भी पुरानी रिवायत पर उन्होंने रोक लगाने की बात नहीं की है.
मौलाना कल्बे जवाद ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह बात साफ कर दी है कि पुराने जुलूस पर या कमा-जंजीर के मातम पर कोई पाबंदी नहीं है. उन्होंने नए जुलूस और शस्त्र प्रदर्शन पर पाबंदी की बात कही है. मौलाना कल्बे जवाद ने आगे कहा कि उनकी मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने कहा कि किसी भी बेवजह के प्रदर्शन पर पाबंदी है, लेकिन जो जुलूस और कार्यक्रम रिवायत तौर पर होते चले आ रहे हैं वह वैसे ही होते रहेंगे.