लखनऊ : राजधानी के नगराम थाना क्षेत्र के आदमपुर जनूबी गांव में एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में लटकता मिला. शव दीवार में लगी बल्ली से साड़ी के फंदे के सहारे लटक रहा था. मृतका के पति की सूचना पर मौके पर पहुंची नगराम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. वहीं मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुये मुकदमा दर्ज कराया है.
मिली जानकारी के अनुसार, नगराम के आदमपुर जनूबी गांव निवासी शत्रोहन रावत के छोटे लड़के लवकुश का विवाह बाराबंकी के सतरिख थाना अंतर्गत शेखपुर करीमाबाद गांव निवासी ओमहरी की बेटी अनीता से 6 फरवरी 2022 को हुआ था. लवकुश ने बताया कि सोमवार को परिवार खेत में काम करने के लिये गया था. घर में उसकी पत्नी अनीता मौजूद थी. दोपहर के समय घर वापस आने पर कमरे के दरवाजे की कुंडी अंदर से बंद थी. रोशनदान की खाली जगह से अंदर झांकर देखा तो अनीता का शव दीवार में लगी बल्ली से साड़ी के फंदे के सहारे लटक रहा था.