उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: कम विजिबिलिटी के कारण लेट हुईं कई उड़ानें, यात्री हो रहे परेशान - flight delay continues

मौसम खराब होने के कारण फ्लाइटों के लेट होने का सिलसिला लगातार जारी है, जिसकी वजह से यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. सूत्रों का कहना है मौसम कि अचानक रुख बदलने से फ्लाइट लेट हो रही हैं.

etv bharat
कम विजिबिलिटी के कारण लेट हुईं कई हवाई उड़ानें.

By

Published : Dec 29, 2019, 8:27 AM IST

लखनऊ: शनिवार को पड़े घने कोहरे का असर विमान सेवाओं पर बुरी तरह पड़ा है. इसकी वजह से पूरे दिन विमान सेवाओं का संचालन प्रभावित रहा. कम विजिबिलिटी के कारण अधिकतर उड़ाने घंटों विलंब रही. इसके कारण यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

कम विजिबिलिटी के कारण लेट हुईं कई हवाई उड़ानें.

लखनऊ मौसम खराब होने के कारण राजधानी लखनऊ, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और पटना आदि स्थानों पर शनिवार को घने कोहरे के साथ ही धुंध छाई रही. जिसकी वजह से सुबह आठ बजकर दस मिनट पर लखनऊ से पटना जाने वाली इंडिगो की उड़ान करीब 2 घंटे बाद 10:20 बजे चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से रवाना हो सकी.

कई उड़ानें हुई प्रभावित
दोपहर 2:25 बजे दिल्ली से लखनऊ जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान करीब 2 घंटे देरी से 4:30 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंची. बेंगलुरु से अपराह्न 2:35 बजे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचने वाली इंडिगो की फ्लाइट करीब 1 घंटे विलंब रही, जबकि दिल्ली से अपराह्न 2:40 बजे लखनऊ जाने वाली इंडिगो की उड़ान शाम 5:00 बजे पहुंच सकी.

इसे भी पढ़ें-बलिया: दिल्ली-मुम्बई और दिल्ली-कोलकाता रूट पर रेल में होगी 'नो वेटिंग'

मुंबई से 3:40 बजे चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचने वाली इंडिगो की उड़ान शाम करीब 5:00 बजे पहुंच सकी. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पटना और कोलकाता से आने वाली उड़ानें विलंब होने कारण चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से वापस जाने वाली उड़ानें भी अपने निर्धारित समय से काफी देरी से उड़ान भर सकीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details