लखनऊ: राजधानी लखनऊ में हवाला का काम करने वाले मनोज और राकेश को लखनऊ पुलिस ने सोमवार की सुबह गिरफ्तार किया है. राजस्थान के रहने वाले मनोज और राकेश से पुलिस ने एक करोड़ 71 लाख 4 हजार रुपये बरामद किए हैं. यह दोनों राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद क्षेत्र में किराए का फ्लैट लेकर रह रहे थे और यहीं से यह हवाला के कार्य को अंजाम देते थे.
पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को इनपुट मिला था कि, अमीनाबाद में दो संदिग्ध लोग रह रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी. पुलिस ने मौके से मनोज और राकेश को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पुलिस को हवाला की रकम बरामद हुई है. बता दें कि, दोनों आरोपी राजस्थान के ही रहने वाले हैं. इनके संदर्भ में आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.