उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

राजस्थान के मनोज और राकेश हवाला के 1 करोड़ 71 लाख रुपये के साथ लखनऊ से गिरफ्तार - हवाला की रकम बरामद

लखनऊ में सोमवार सुबह पुलिस ने हवाला का काम करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों से 1 करोड़ 71 लाख रुपये बरामद किए हैं. उत्तर प्रदेश में हवाला का पैसा कहां-कहां पहुंचाया गया है, इसकी जांच की जा रही है.

Etv Bharat
राजस्थान के मनोज और राकेश लखनऊ से गिरफ्तार

By

Published : Sep 26, 2022, 2:06 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में हवाला का काम करने वाले मनोज और राकेश को लखनऊ पुलिस ने सोमवार की सुबह गिरफ्तार किया है. राजस्थान के रहने वाले मनोज और राकेश से पुलिस ने एक करोड़ 71 लाख 4 हजार रुपये बरामद किए हैं. यह दोनों राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद क्षेत्र में किराए का फ्लैट लेकर रह रहे थे और यहीं से यह हवाला के कार्य को अंजाम देते थे.

पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को इनपुट मिला था कि, अमीनाबाद में दो संदिग्ध लोग रह रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी. पुलिस ने मौके से मनोज और राकेश को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पुलिस को हवाला की रकम बरामद हुई है. बता दें कि, दोनों आरोपी राजस्थान के ही रहने वाले हैं. इनके संदर्भ में आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.


इसे भी पढ़े-रामपुर पुलिस ने पकड़े हवाला के 2 करोड़, जांच में जुटा आयकर विभाग

एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि, हमें इनके बारे में जानकारी मिली थी. हालांकि यह अंदाजा नहीं था कि, इनके पास से इतनी बड़ी रकम बरामद होगी. रकम को जप्त करने के बाद आईटी सेल को सूचना दी गई है. मामले की गहनता से जांच हो रही है. दोनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. वहीं, इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि, इनके माध्यम से उत्तर प्रदेश में हवाला का पैसा कहां-कहां पर पहुंचाया गया है.

यह भी पढ़े-साढ़ू ने ही मांगी थी डॉक्टर से 20 लाख की रंगदारी, पुलिस ने तीन को दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details