लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ने कहा है कि प्रदेश की ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम (Management Information System) से सम्बंधित कार्यों को और अधिक बेहतर व सुव्यवस्थित तरीके से कराये जाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा. 17 से 20 अक्टूबर 2022 तक यह प्रशिक्षण कार्यक्रम राज्य स्तर पर पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है.
ग्राम्य विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपदों, विकास खंडों व ग्राम पंचायत स्तर के नामित अधिकारी, कर्मचारी व प्रधान प्रतिभाग करेंगे. राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने वाले प्रशिक्षणार्थी ही मास्टर ट्रेनर के रूप में ग्राम पंचायत स्तर पर कार्मिकों को प्रशिक्षित करेंगे. जीएस प्रियदर्शी ने बताया कि मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षणार्थियों के चयन के सम्बन्ध में सभी जिलाधिकारियों को दिशा निर्देश पूर्व में ही भेजे जा चुके हैं.
ग्राम्य विकास आयुक्त ने बताया कि 17 से 20 अक्टूबर तक आयोजित किए जा रहे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 1600 नामित कार्मिकों, प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. निर्धारित रोस्टर के मुताबिक 17 अक्टूबर को आगरा, अलीगढ़, अम्बेडकर नगर, अमेठी, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, सीतापुर, बदायूं, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बरेली व बस्ती के 400 लोगों को, 18 अक्टूबर को बिजनौर, बुलन्दशहर, चन्दौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, बागपत, इटावा, फर्रूखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस व जालौन के 399 कर्मचारियों को दिया जाएगा.