उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: विवाद के चलते युवक ने की सौतेले भाई की हत्या - लकनऊ में भाई ने रची अपने सौतेले भाई की हत्या की साजिश

बाजार खाला थाना में दो सौतले भाईयों के बीच विवाद हो गया. विवाद के बाद एक भाई ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अपने सौतेले भाई की पीट पीटकर हत्या करदी. फिलहाल पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

भाई ने भाई की कि हत्या

By

Published : May 26, 2019, 8:29 PM IST

लखनऊ: बाजार खाला थाना क्षेत्र में आपसी विवाद के चलते भाई ने रची अपने ही भाई की हत्या की साजिश. बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों के बीच विवाद हुआ था, जिसके चलते एक भाई ने अपने दोस्ते के साथ मिलकर अपने भाई की हत्या की साजिश की और उसे मौत के घाट उतार दिया.

भाई ने भाई की कि हत्या

क्यों किया भाई ने भाई का कत्ल

एसपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी से जब घटना की जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि प्रकाश साहू और दीपू साहू एक ही घर के दो सौतेले भाई थे. दोनों भाईयों में रात के वक्त किसी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट भी हुई. इस विवाद के चलते पंकज साहू ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर अपने सौतेले भाई, दीपू साहू को जमकर पीटा. पिटाई के दौरान दीपू के सिर पर कई वार भी किए गए जिससे उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि मृतक के गले पर भी चोट के निशान मिले हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों भाई और उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details