लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुरुवार को गृह विभाग की समीक्षा बैठक की. बैठक में अगले 100 दिनों की कार्ययोजना का प्रेजेंटेशन भी मुख्यमंत्री ने देखा. सीएम योगी ने यूपी एटीएस को विदेशी एजेंसी से ट्रेनिंग दिलाने पर जोर दिया. यही नहीं यूपी पुलिस को स्पेशल फोर्स बनाने के लिए यूपी स्पेशल पुलिस स्टेबिलिशमेंट एक्ट (UP Special Police Establishment Act) तैयार कराने के निर्देश दिए.
बैठक में सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में पुलिस सुधार के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया जाए. इस ट्रेनिंग में आधुनिक पुलिसिंग सिखाई जाए. इसके लिए अपर मुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने सभी जोन के ADG से कहा कि SSP, DIG और IG लेवल के अफसर पुलिस कर्मियों को पुलिसिंग में सुधार के लिए ट्रेनिंग दें.
सीएम योगी ने दिए ये निर्देश
- मौके पर ट्रैफिक चालान भरने के लिए डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से भुगतान की सुविधा दी जाए
- देवबंद, बहराइच, अलीगढ़ और कानपुर में ATS सेंटर बनें
- स्पेशल पुलिस ऑपरेशन टीम की नई टीम बने
- विशेष स्नाइपर ट्रेनिंग दिलाकर यूनिट तैनात की जाए
- जालौन, मिर्जापुर, बलरामपुर में महिला पीएसी बटालियन का गठन हो
- यूपी SSF के लिए सहारनपुर, मथुरा, प्रयागराज, गोरखपुर में बटालियन गठन किया जाए
- प्रत्येक महिला बीट सिपाही को स्कूटी दी जाएगी
- सीतापुर पीएसी की 3 वाहिनियां अयोध्या, मुरादाबाद और संभल में तैनात की जाएं
- बदायूं, लखनऊ में अवंतीबाई और उदादेवी के नाम पर महिला बटालियन बनायी जाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गृह, कारागार और होमगार्ड विभाग की अगले 100 दिनों के लिए कार्ययोजना का प्रेजेंटेशन दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जेलों की सुरक्षा के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग करने के का आदेश दिया. वहीं जेलों में ओवर क्रोउडिंग को देखते हुए नई बैरक बनाने के लिए कहा है.
मुख्यमंत्री ने कारागार विभाग को दिए ये निर्देश
सीएम योगी ने कहा कि कारागारों की सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक तकनीक का उपयोग किया जाए. सौ दिनों में सात वीडियो कांफ्रेंसिंग इकाइयां फिर लगाई जाएं. कारागार मुख्यालय में मल्टी कांफ्रेंस यूनिट लगाई जाए.