लखनऊ: आज महाशिवरात्रि का त्योहार भारत में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. सुबह से ही मंदिरों में लोगों का जनसैलाब उमड़ा पड़ा है. यूपी के हर शहर में शिव भक्त कंधों पर कांवड़ लेकर भोलेनाथ के दर्शन को पहुंच रहे हैं. कहीं शिव बारात में ढोल नगाड़ों की गूंज सुनाई दे रही है तो कहीं मनमोहक झांकिया निकालकर लोग शिव भक्ति में थिरकते नजर आ रहे हैं.
शिवरात्रि पर सोमवार होने से भक्तों में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. शिव भक्ति में महिलाएं भी पुरुषों से पीछे नहीं है. सुबह से ही शिवालयों के सामने हाजारों की संख्या में भीड़ जुटी हुई है. भक्त लंबी-लंबी कतारों में खड़े होकर भोलेनाथ का जलाभिषेक करने का इंतजार कर रहे हैं.
यूपी के हर शहर में उमड़ी शिवभक्तों की भीड़.
आइये जानते हैं यूपी के प्रमुख मंदिरों में जहां भोले के दर्शन के लिए भक्तों को हुजूम उमड़ पड़ा है...
बुलंदशहर राजराजेश्वर मंदिर में लगा भक्तों का तांता
बुलंदशहर के प्रसिद्ध राजराजेश्वर मंदिर में सुबह से ही शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है. यहां विशेष तौर भक्तों के लिए तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं. महाशिवरात्रि के पर्व के मौके पर हर तरफ श्रद्धालु भगवान आशुतोष को भोग लगाकर विधिवत पूजा-अर्चना कर रहे हैं.
कानपुर में गूंजे शिव के जयकारे
कानपुर महानगर के परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर, नवाबगंज स्थित जागेश्वर मंदिर, पी रोड स्थित वन खंडेश्वर मंदिर समेत शहर के सभी बड़े शिव मंदिरों में देर रात से ही शिव के जयकारे गूंज रहे हैं. रात 12:00 बजे से शहर के विभिन्न शिव मंदिरों में लाखों श्रद्धालुओं की कतार देखी गई. श्रद्धालुओं जगह-जगह विशाल भंडारे का आयोजन भी कर रहे हैं.
कान्हा नगरी में धूमधाम से मनाया गई महाशिवरात्रि
कान्हा की नगरी मथुरा में भी महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर से भगवान शिव की भव्य बारात निकाली गई. भूत, प्रेत, देवी और देवता का रूप धारण करके भगवान शिव की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान भक्ति में डूबे नजर आए.
जौनपुर के शंभू महादेव मंदिर में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब
जौनपुर के मंदिरों में भक्तों का जन सैलाब देखने को मिला. लोग अपने आराध्य महादेव को जल चढ़ाने के लिए सुबह से लंबी लाइनें लगाए हुए दिखे. बक्सा थाना स्थित शंभू महादेव की पूजा अर्चना के लिए भक्त सुबह चार बजे से जल चढ़ाने के लिए लाइन में लगे नजर आए. यह मंदिर अति प्राचीन है. इसे स्वंयभू मंदिर भी कहा जाता है.
शंभू महादेव मंदिर के प्रधान पुजारी कहते हैं कि मुंगरा बादशाहपुर के निवासी के सपने में भगवान आए थे, जिसके बाद इस मंदिर की स्थापना की गई. यहां पर लोग दूर-दूर से अपनी मन्नतें मांगने आते हैं, जिसे भगवान पूरा करने का काम करते हैं.
हमीरपुर के शल्लेश्वर महादेव मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शल्लेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा है. मंदिर में दर्शन के लिए देर रात से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने लगी थी. सुबह जैसे ही मंदिर के द्वार भक्तों के दर्शन के लिए खोले गए जोश और उल्लास से लबरेज भक्तों ने बम भोले का नारा लगाते हुए भगवान शिव के दर्शन किए.
एटा के ऐतिहासिक कैलाश मंदिर में चतुर्मुखी शिवलिंग पर भक्तों ने चढ़ाया जल
एटा जिले के ऐतिहासिक कैलाश मंदिर पर महाशिवरात्रि के दिन भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. सुबह से ही भगवान शिव के चतुर्मुखी शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए भक्तों का तांता लग गया है. दूर-दराज से आए भक्तों ने चतुर्मुखी शिवलिंग पर जल चढ़ाकर भगवान शिव से मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना की.
फर्रुखाबाद में वन खंडेश्वर शिव मंदिर पर भक्तों ने चढ़ाया जल
फर्रुखाबाद में शिवरात्रि के पावन पर्व के मौके पर भोले बाबा को प्रसन्न करने मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों से लाखों कांवड़ियों का जत्था श्रंगीरामपुर आया है. यहां गंगा तट पर श्रद्धालुओं कांवड़ में गंगाजल भरकर श्री श्रृंगी ऋषि धाम में दर्शन किए. ऐसी मान्यता है कि पृथ्वीराज चौहान द्वारा स्थापित वन खंडेश्वर शिव मंदिर में भोलेनाथ पर गंगाजल चढ़ाने से बाबा श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूरी करते हैं.
सीतापुर में महादेव की हुई पूजा-आराधना
सीतापुर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. शिवभक्तों ने हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारे लगाकर देवाधिदेव-महादेव की पूजा आराधना की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. शहर के श्यामनाथ और जंगलीनाथ मंदिर के अलावा नैमिषारण्य के भूतेश्वर नाथ और देव देवेश्वर मंदिर आज आस्था का प्रमुख केंद्र रहे.
मेरठ में उमड़ी भक्तों की भीड़
मेरठ में सुबह से ही शिवालयों पर भक्तों की भीड़ लगी हुई है. मेरठ के प्रसिद्ध मंदिर औघड़नाथ तथा विश्वनाथ मंदिरों पर भी लंबी-लंबी कतारों में भक्त नजर आए. भक्त जलाभिषेक करने के लिए इंतजार कर रहे हैं. जगह-जगह भक्तों द्वारा ठंडाई भांग और चाट पकौड़े की भी व्यवस्था की गई है.
फिरोजाबाद में भगवान के दर्शन करने को उमड़े लोग
फिरोजाबाद के टूंडला तहसील के गांव देवखेडा में स्तिथ कंडेश्वर महादेव के प्राचीन मंदिर में आज जन सैलाब उमड़ पड़ा. सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष गंगा जी से कावड़ लेकर पहुंचे. शिवभक्तों ने भगवान भोलेनाथ से अपनी मनोकामना पूर्ण होने की कामना करते हुए भगवान भोलेनाथ पर गंगाजल चढ़ाकर पूजा अर्चना की. ये मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना है. यहां आस-पास के गांवों के अलावा अन्य प्रदेशों से भी लोग महाशिव रात्रि के पावन पर्व पर दर्शन करने आते हैं.