लखनऊ : उत्तर प्रदेश के तमाम प्राइवेट मदरसों का सर्वे (survey of madrassas) जारी है. राजधानी में भी गुरुवार से मदरसों के सर्वे (survey of madrassas) का आगाज़ हुआ. सर्वे टीम में शामिल SDM, BSA, DMO ने सबसे पहले शहर के बड़े मदरसे दारुल उलूम नदवा (Darul Uloom Nadwa ) पहुंचकर मदरसे के जिम्मेदारों से बात की. 15 अक्टूबर तक सर्वे टीम को यूपी के सभी गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का निरीक्षण पूरा करना है. जिसके बाद 25 अक्टूबर तक मदरसों की रिपोर्ट शासन को भेजी जानी है.
ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सोन कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सर्वे टीम को पूरा सहयोग नदवा कॉलेज से मिला है. नदवे के तमाम जिम्मेदारों ने पूरे मदरसे में ले जाकर सभी 12 बिंदुओं की गहनता से जानकारी दी.