लखनऊ:लखनऊ में आजादी का अमृत महोत्सव में वॉकथॉन ईट राइट मेला (Walkathon Eat Right Mela) रविवार को शुरू होगा. लखनऊ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग पर्यटन एवं संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन लखनऊ के सहयोग से यह कार्यक्रम हो रहा है.
यहां पर जितनी भी दुकानें लगाई जाएंगी, उनके खाने-पीने की सामग्री की खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग जांच करेगा. चाहे रिफाइंड हो या फिर खाने पीने का कोई भी सामान, जांच किए बगैर यहां पर कोई भी चीज मेले के अंदर नहीं आने दी जाएगी. मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम का मकसद सिर्फ लोगों को जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि खाने पीने के सामान को लेकर लोग थोड़ा अधिक सतर्क रहें.
वॉकथॉन रविवार को होगा. इसको लेकर सभी तैयारियां भी कर ली गई हैं. इसमें बच्चे और युवा भाग लेंगे. विजेताओं को इनाम दिया जाएगा. ईट राइट मेले में वैक्सीनेशन कैंप समेत आंखों की जांच का कैंप भी लगाया जा रहा है. यहां पर मुफ्त जांच होगी. साथ ही मुफ्त वैक्सीनेशन कैंप भी लगाया गया है. यहां पर लोग बिना किसी दिक्कत के वैक्सीनेशन करा सकते हैं.
शनिवार को गोमती रिवर फ्रंट के किनारे कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से होती नजर आयीं. साथ ही यहां पर कल्चर इवेंट भी होंगे. इनके लिए स्टेज भी बनाया जा रहा है. यहां 50 दुकानें लगेंगी. शनिवार रात तक सभी दुकानें सज जाएंगी. लाइट की व्यवस्था भी कर दी गई है. नगर निगम की ओर से पानी टैंकर की व्यवस्था की जाएगी, ताकि जो घूमने लोग आएंगे या फिर जिन की दुकानें यहां पर लगी होंगी उन्हें पानी की समस्या न हो.