उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

आजादी का अमृत महोत्सव, लखनऊ वॉकथॉन ईट राइट मेला कल से होगा शुरू - लखनऊ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन

लखनऊ में आजादी का अमृत महोत्सव में हो रहे हैं कई प्रोग्राम. इस महोत्सव में होगा लखनऊ वॉकथॉन ईट राइट मेला (Walkathon Eat Right Mela). खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने पूरी की तैयारियां.

lucknow walkathon eat right mela
lucknow walkathon eat right mela

By

Published : Dec 11, 2021, 7:11 PM IST

लखनऊ:लखनऊ में आजादी का अमृत महोत्सव में वॉकथॉन ईट राइट मेला (Walkathon Eat Right Mela) रविवार को शुरू होगा. लखनऊ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग पर्यटन एवं संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन लखनऊ के सहयोग से यह कार्यक्रम हो रहा है.

जानकारी देते मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश मिश्रा

यहां पर जितनी भी दुकानें लगाई जाएंगी, उनके खाने-पीने की सामग्री की खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग जांच करेगा. चाहे रिफाइंड हो या फिर खाने पीने का कोई भी सामान, जांच किए बगैर यहां पर कोई भी चीज मेले के अंदर नहीं आने दी जाएगी. मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम का मकसद सिर्फ लोगों को जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि खाने पीने के सामान को लेकर लोग थोड़ा अधिक सतर्क रहें.

लखनऊ में वॉकथॉन ईट राइट मेले की तैयारी



वॉकथॉन रविवार को होगा. इसको लेकर सभी तैयारियां भी कर ली गई हैं. इसमें बच्चे और युवा भाग लेंगे. विजेताओं को इनाम दिया जाएगा. ईट राइट मेले में वैक्सीनेशन कैंप समेत आंखों की जांच का कैंप भी लगाया जा रहा है. यहां पर मुफ्त जांच होगी. साथ ही मुफ्त वैक्सीनेशन कैंप भी लगाया गया है. यहां पर लोग बिना किसी दिक्कत के वैक्सीनेशन करा सकते हैं.



शनिवार को गोमती रिवर फ्रंट के किनारे कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से होती नजर आयीं. साथ ही यहां पर कल्चर इवेंट भी होंगे. इनके लिए स्टेज भी बनाया जा रहा है. यहां 50 दुकानें लगेंगी. शनिवार रात तक सभी दुकानें सज जाएंगी. लाइट की व्यवस्था भी कर दी गई है. नगर निगम की ओर से पानी टैंकर की व्यवस्था की जाएगी, ताकि जो घूमने लोग आएंगे या फिर जिन की दुकानें यहां पर लगी होंगी उन्हें पानी की समस्या न हो.


ये भी पढ़ें- पीएम आवास की आस में बुजुर्ग मां से छिनी बुढ़ापे की लाठी, जिम्मेदारों की लापरवाही में दिव्यांग की मौत


मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश मिश्रा ने बताया कि 12 दिसंबर से यह कार्यक्रम शुरू होगा और 18 दिसंबर तक यह कार्यक्रम चलेगा. यहां पर 50 स्टाल लगाए जा रहे हैं. इससे स्थानीय दुकानदारों को प्लेटफार्म मिलेगा.

इसके बाद प्रदेश की अन्य जिलों से जो लोग इच्छुक हैं, उन्हें भी मौका दिया गया है. वो यहां पर आकर अपने जिले की मशहूर चीज की दुकान लगा सकते हैं. यहां पर सांस्कृति प्रोग्राम भी होंगे. रविवार को शाम 6 बजे से 9 बजे तक किशोर चतुर्वेदी और रामेश्वर मालवीय का भजन कार्यक्रम है. हर दिन कोई न कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम यहां पर होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details