लखनऊ: अपने शताब्दी वर्ष समारोह के दौरान ही लखनऊ विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह मनाएगा. 19 नवंबर से 24 नवंबर तक चलने वाले लखनऊ विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के समारोह के दौरान 21 नवंबर को शिक्षा सत्र के दीक्षा समारोह का आयोजन किया जाएगा. लखनऊ विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने इस पर हामी भर दी है. वह खुद भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी. मगर कार्यक्रम कोरोना वायरस को देखते हुए संक्षिप्त में होगा.
शताब्दी वर्ष समारोह के दौरान ही लखनऊ विश्वविद्यालय करेगा दीक्षांत समारोह - लखनऊ विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह
लखनऊ विश्वविद्यालय शताब्दी वर्ष समारोह के दौरान अपना दीक्षांत समारोह कार्यक्रम आयोजित करेगा. विश्वविद्यालय के मुख्य 14 मेडल ही इस दौरान दिए जाएंगे.
दिए जाएंगे मेडल
विश्वविद्यालय के मुख्य 14 मेडल ही इस दौरान दिए जाएंगे, जबकि कुल 194 अन्य मेडल जो विभागवार दिए जाते हैं, वह बाद में दिए जाएंगे. इस कार्यक्रम की शुरुआत 19 नवंबर को की जाएगी. लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति ने शनिवार को सुबह राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की और उन्होंने दीक्षांत समारोह को लेकर अपनी सहमति व्यक्त की. प्रो. आलोक कुमार ने बताया कि मेडल पाने वाले मेधावियों के नाम जल्द घोषित कर दिए जाएंगे. इस विषय पर चयन समिति अपना काम कर रही है.
वहीं प्रोफेसर डॉ. निशि पांडे ने बताया कि कुल 14 मेडल दिए जाएंगे इनके अलावा हमारे पास 196 प्रायोजित मेडल हैं, जो कि अलग-अलग नामों के नाम पर दिए जाते हैं. वह भी हम देंगे, मगर इसके लिए अलग से कार्यक्रम करवाए जाएंगे.
मेडल का विवरण
1.चांसलर गोल्ड मेडल सर्वश्रेष्ठ छात्र या छात्रा, पढ़ाई ,एनसीसी, खेल और सामाजिक कार्य करने वाले को दिया जाता है.
2. चक्रवृद्धि गोल्ड मेडल पढ़ाई में कोई एक सरफेस छात्र या छात्रा को दिया जाता है.
3. वाइस चांसलर गोल्ड मेडल एनसीसी की बेस्ट कैडेट को मिलता है.
4. सिल्वर मेडल एक सर्वश्रेष्ठ छात्रा को अलग से मिलता है.
5. 10 ब्रांज मेडल 5 फैकल्टी में दो-दो लोगों को दिया जाता है
6. विज्ञान ,वाणिज्य ,कला विधि और ललित कला संकाय की 2-2 मेधावियों को मेडल दिया जाएगा.