लखनऊ: प्रयागराज में छात्रों पर पुलिस के लाठीचार्ज के विरोध में लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र (Lucknow University Student Protest) गुरुवार (27 जनवरी) को सड़क पर उतर आए. उन्होंने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
इस प्रदर्शन में एनएसयूआई, समाजवादी छात्र सभा और आईसा (NSUI, Samajwadi Chhatra Sabha and AISA) के पदाधिकारी शामिल हुए. छात्रों की तरफ से विश्वविद्यालय के गेट नंबर 1 से मार्च निकाला गया. वहीं, गेट नंबर 2 पर पुलिस द्वारा रोके जाने पर झड़प भी हुई.
छात्रों की मांग है कि प्रयागराज पुलिस के द्वारा जो बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज (Prayagraj Student Beaten by Police) हुआ. उसमें पुलिस लिखित रूप में माफी मांगे और छात्रों पर हो रहे अत्याचार रोके जाएं, साथ ही प्रदर्शन में छात्रों की मांगे पूरी की जाएं.
छात्र और पुलिस के बीच झड़प इस मौके पर मुख्य रूप से सदफ तस्नीम, उत्कर्ष मिश्रा, प्रिंस प्रकाश, कार्तिक पांडे, शिवेंद्र, आदर्श, हसनैन, अतुल, निखिल, प्राची, कांची यादव आदि मौजूद रहे. यह घटना प्रयागराज के सलोरी छोटा बघाड़ा की है. बीते मंगलवार को कुछ छात्रों की तरफ से टीईटी समेत दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी कुछ मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया.
छात्र और पुलिस के बीच झड़प मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह प्रदर्शनकारी नौकरी की मांग को लेकर रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए और ट्रेन को रोकने की कोशिश की थी, जिसके बाद पुलिस ने बर्बरता के साथ इन पर लाठियां चार्ज कर दी. इसको लेकर कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. वीडियो में पुलिसकर्मी छात्रों को कमरों से निकालकर पीटते हुए नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें:KGMU की कार्यपरिषद में उठेंगे कई मुद्दे, पेपर लीक में फंसे शिक्षकों को जारी होगी नोटिस
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह से लेकर कांग्रेस की प्रियंका गांधी तक ने इस मामले खूब उछाला और सोशल मीडिया पर जमकर सत्ता पक्ष की आलोचना की. इस दौरान विपक्ष सरकार की कार्यप्रणाली पर कई सवाल उठाये. उधर, योगी सरकार को युवाओं की भी नाराजगी झेलनी पड़ रही है. उनकी तरफ से खुलकर नाराजगी जताई गई. हालांकि, अब इस मामले को लेकर हरकत में आए सरकार ने कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप