लखनऊ :लखनऊ विश्वविद्यालय के ऑनलाइन परास्नातक (पीजी) प्रवेश फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 जून से 30 जून कर दी गई है. छात्रों के हित में शुक्रवार को यह निर्णय कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने लिया. अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पीजी एडमिशन पर जाकर प्रवेश सम्बन्धित सभी सूचनाएं एडमिशन बाउचर से प्राप्त कर सकते हैं. अभ्यर्थी मोबाइल के माध्यम से भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर या लविवि का एप डाउनलोड करके भी एडमिशन फॉर्म भर सकते हैं.
प्रवेश फॉर्म भरने के पहले इन बिन्दुओं का रखें ध्यान :फार्म भरने के पूर्व एडमिशन बाउचर में उल्लिखित सभी निर्देश अवश्य पढ़ लें. साथ ही अभ्यर्थी की फोटो की स्कैन काॅपी 50 Kb के अंदर होनी चाहिये. सिग्नेचर की स्कैन काॅपी 50 Kb के अंदर होनी चाहिये. यदि किसी आरक्षण का लाभ लेना है तो उसके प्रमाणपत्र की स्कैन काॅपी 50 KB के अंतर्गत हो. प्रवेश फॉर्म की फ़ीस ऑनलाइन जमा करने के बाद 72 घंटे के पहले दोबारा फीस न जमा करें. किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नं. 0522-4150500 पर सुबह 10 से शाम 6 तक संपर्क कर सकते हैं.
लखनऊ विश्वविद्यालय के पीजी प्रवेश फॉर्म की अंतिम तिथि बढ़ाई गई, जानिये कब तक भर सकेंगे फार्म
लखनऊ विश्वविद्यालय के ऑनलाइन परास्नातक (पीजी) प्रवेश फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 से 30 जून कर दी गई है.
ये भी पढ़ें : कुलपति ने जारी किया आदेश, माननीय को बुलाने से पहले लेनी होगी इजाजत
11 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट :लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय के 11 छात्रों का प्लेसमेंट हिमफ्लैक्स इन्फार्मेशन टेक्नलॉजीस में हुआ. जिसमें इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज बीबीए के 5 छात्र आदित्य अवस्थी, ऋतिक सिंह, क्षितिज सक्सेना, अदिति मिश्रा और सुधांशु सिंह का प्लेसमेंट बिज़नेस डेवल्पमेंट आईटी सेल्स के पद पर हुआ. वहीं एमबीए के 6 छात्र दक्ष टंडन, दीक्षा सिंह, उर्वशी श्रीवास्तव, राहुल तिवारी, शिवांग श्रीवास्तव, श्रुति त्रिपाठी का प्लेसमेंट आईटी रिक्यूटर के पद पर 2.4 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप