लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से आवेदन लिये जा रहे हैं. आवेदन 31 मई तक किए जा सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में नियमित शैक्षणिक पद, स्व वित्त पोषित शैक्षणिक पद (संविदा) और निदेशक इंजीनियरिंग फैकल्टी के पद पर भर्ती की जाएगी.
लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://lkouniv.ac.in/ पर जाकर आवेदन के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि आवेदन के दौरान सावधानी बरतने की जरूरत है. आवेदन में जिस भी प्रकार का दावा करें उससे संबंधित दस्तावेज जरूर अपलोड करें. निर्धारित तिथि के बाद या पर्याप्त दस्तावेज न होने की स्थिति में आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
इन विभागों में है जरूरत
- विश्वविद्यालय की तरफ से अंग्रेजी, राजनीति शास्त्र, विधि, बॉटनी, रसायन विज्ञान, जूलॉजी विभाग में एसिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती होनी है.
- फिलॉसफी, सोशियोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री, केमेस्ट्री, जियोलॉजी, फिजिक्स और जूलॉजी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर की जरूरत है.