उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

नेचर इंडेक्स रैंकिंग में लखनऊ विश्वविद्यालय ने लगाई 23 अंकों की छलांग, प्रदेश में पहला स्थान

लखनऊ विश्वविद्यालय ने 23 अंकों की छलांग लगाते हुए 71वां स्थान हासिल किया. जबकि, पिछले वर्ष 94वां स्थान था. लविवि ने 71वां स्थान हासिल कर पूरे प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

रैंकिंग
रैंकिंग

By

Published : May 16, 2022, 10:45 PM IST

लखनऊ: नेचर इंडेक्स रैंकिंग में लखनऊ विश्वविद्यालय ने 23 अंकों की छलांग लगाते हुए 71वां स्थान हासिल किया. जबकि, पिछले वर्ष 94वां स्थान था. लविवि ने 71वां स्थान हासिल कर पूरे प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. देश के विश्वविद्यालयों के बीच लखनऊ विश्वविद्यालय का 30वां स्थान है. बीते दो वर्षों में लखनऊ विश्वविद्यालय QS रैंकिंग, TIMES रैंकिंग एवं NIRF रैंकिंग सहित देश-विदेश के अनेक प्रतिष्ठित रैंकिंगों में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त कर चुका है.

कोविड महामारी के दौरान भी लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा हासिल यह रैकिंग लखनऊ विश्वविद्यालय में शोध के प्रति उत्कृष्ट रूझान को प्रदर्शित करती है. पिछले सालों की अपेक्षाकृत इस वर्ष लखनऊ विश्वविद्यालय की शोध गुणवत्ता मे भी बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है. जिसके कारण इस वर्ष लखनऊ विश्वविद्यालय की रैंकिंग मे वृद्धि हुई है. ज्ञात हो कि पिछले वर्ष नेचर इंडेक्स रैंकिंग मे लखनऊ विश्वविद्यालय को 94वां स्थान मिला था. वहीं विषयवार रैंकिंग में देश भर के सभी संस्थानों में विश्वविद्यालय के फिजिक्स विभाग को 53वां और केमिस्ट्री विभाग को 74वां स्थान हासिल हुआ. देश के विश्वविद्यालयों के बीच ये स्थान 21वां और 38वां है.

ये भी पढ़ें ; अब घर-घर जाकर भूसा इकट्ठा करेंगे सरकारी स्कूलों के गुरुजन, इस आदेश पर भड़के शिक्षक

लखनऊ विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने इस उपलब्धि के लिए शोध से जुड़े सभी शिक्षकों एवं छात्रों को विशेष रूप से बधाई दी. उन्होंने कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय में शोध कार्य को बढ़ावा देने के लिए पिछले दो वर्षो में अनेक कदम उठाए गए हैं. जिसमें शोध कार्य मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों एवं छात्रों के लिए प्रोत्साहन योजना, महिला शोध छात्राओं के लिए शोधमेधा योजना, नया पीजी आर्डिनेन्स लागू करना आदि प्रमुख हैं. उन्होंने कहा कि इससे न केवल विश्वविद्यालय का गौरव बढता है बल्कि शैक्षणिक कार्यो में नवाचार एवं रचनात्मकता का विकास भी होता है. इसे ध्यान मे रखते हुए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में स्नातक स्तर पर भी रिसर्च कार्य को पाठ्यक्रम में जोड़ा गया है. लखनऊ विश्विद्यालय इसे लागू करने वाला सभी विश्वविद्यालयों में पहला विश्वविद्यालय है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details