लखनऊ: सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में शनिवार (23 जुलाई) को एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया. इससे ट्रैक्टर के पीछे लगा जनरेटर भी सड़क पर पलट गया. जनरेटर के नीचे दबने से 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को सरोजनीनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया.
सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात कानपुर की तरफ से आ रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया था. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. औरैया जनपद के मंयोडा गांव निवासी राम भरोसे का पुत्र जगत सिंह और उसी गांव के इतवारीलाल का पुत्र छोटेलाल ट्रैक्टर से कानपुर की तरफ से लखनऊ आ रहे थे. तभी सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के दरोगा खेड़ा के सामने यह हादसा हो गया.