लखनऊ: राजधानी के गोसाईगंज थाने की पुलिस ने एक वांछित अपराधी शैलेंद्र कुमार जयसवाल को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है और वो कई महीनों से फरार चल रहा था.
लखनऊ: कई महीने से फरार गैंगस्टर गिरफ्तार, अवैध असलहा बरामद - Gangster Act accused arrested
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाने की पुलिस ने एक वांछित अपराधी को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी कई महीनों से फरार चल रहा था. उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है.
![लखनऊ: कई महीने से फरार गैंगस्टर गिरफ्तार, अवैध असलहा बरामद lucknow news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8705075-382-8705075-1599444707672.jpg)
महत्वपूर्ण बिन्दु:
- गोसाईगंज थाने की पुलिस ने एक वांटेड क्रिमनल को किया गिरफ्तार
- आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज है मुकदमा
- गिरफ्तार बदमाश के पास से एक तमंचा बरामद
लखनऊ पुलिस कमिश्नर लखनऊ के निर्देशों के तहत अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के तहत डीसीपी रईस अख्तर के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर गोसाईगंज धीरेंद्र प्रताप कुशवाहा के नेतृत्व में पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया.लखनऊ की गोसाईगंज पुलिस ने करीब एक साल पहले भारी मात्रा में पंजाब प्रांत से लाई गई अवैध शराब का जखीरा गोसाईगंज थाना क्षेत्र में बरामद किया था. मौके से पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया था और कई तस्कर फरार रहने में कामयाब हो गए थे. जिसमें से 25 वर्षीय शातिर अपराधी शैलेंद्र कुमार जयसवाल उर्फ बिक्कू पुत्र अहरवादीन निवासी ग्राम बायतु थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा भी बरामद किया है.