लखनऊ: जिले की हसनगंज पुलिस और साइबर सेल टीम की संयुक्त कार्रवाई से 3 ठगों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार (Police arrested thugs from Maharashtra) किया गया है. ठगी करने वाले तीनों शातिर आयुष पराशकर निवासी महाराष्ट्र, शुभंकर निवासी राजस्थान और शाहरुख महाराष्ट्र का निवासी बताया गया है.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धारा 406, 420, 120बी और 66 आई टी एक्ट में शातिर अंतर्राज्यीय अपराधियों को रविवार को जेल भेज दिया गया. प्रभारी निरीक्षक हसनगंज अतुल कुमार श्रीवास्तव (Inspector Hasanganj Atul Kumar Srivastava) ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों शातिर आरोपी हैं, जो भोले-भाले बेरोजगार युवकों को आसानी से फेसबुक, व्हाट्सएप के जरिए घर बैठे रोजगार देने का झांसा देकर उनसे ठगी करते थे और उसके बाद गायब हो जाते थे.