उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

व्यापारियों से सोना-चांदी लेकर हुआ था फरार, लखनऊ पुलिस ने झांसी से किया गिरफ्तार - सहायक पुलिस आयुक्त चौक आईपी सिंह

व्यापारियों से धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि लखनऊ में व्यापारियों से सोना और चांदी ले जाने के बाद अमित अग्रवाल अपने परिवार और कुछ लोगों के साथ खजुराहो, झांसी, दिल्ली और फिर गुड़गांव पहुंचा था.

आरोपी अमित अग्रवाल
आरोपी अमित अग्रवाल

By

Published : Jul 28, 2022, 6:07 PM IST

लखनऊ : व्यापारियों से धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले आरोपी को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए अपराधी के पास से पुलिस ने 116 किलो चांदी, 425 ग्राम सोना, 1 लाख 4 हजार रुपये नगद व 2 महंगी कारें बरामद की हैं.

लखनऊ पुलिस ने सराफा कारोबारियों से धोखाधड़ी करके ठगी करने वाले शातिर अपराधी अमित अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि अमित सोना और चांदी को रिफाइन करने के नाम पर लेकर फरार हो गया था. उस पर चौक सराफा बाजार के पांच व्यापारियों के साथ ऐसा करने का आरोप लगा है. व्यापारियों ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी और ठगी के मामले में 6 मुकदमे दर्ज कराए थे. मुकदमा लिखा जाने के बाद अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा, सहायक पुलिस आयुक्त चौक आईपी सिंह के नेतृत्व में पांच टीमें बनाई गई थीं. आखिरकार व्यापारियों से ठगी करने वाले आरोपी को चौक पुलिस ने झांसी जिले से गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी देते लखनऊ कमिश्नर डीके ठाकुर



लखनऊ कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि लखनऊ में व्यापारियों से सोना और चांदी ले जाने के बाद अमित अग्रवाल अपने परिवार और कुछ लोगों के साथ खजुराहो, झांसी, दिल्ली और फिर गुड़गांव पहुंचा था. नेटवर्क में रहने के लिए उसने गुड़गांव से अपने नौकरों के नाम पर चार मोबाइल सिमकार्ड खरीदे. इसके बाद यह सभी लोग फिर से झांसी पहुंचे. जहां से चौक पुलिस ने इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. नौकरों से पूछताछ में पता चला है कि मध्यप्रदेश में कुछ लोगों को इन्होंने चांदी का सामान दिया.

ये भी पढ़ें : लखनऊ में बने पार्क से हाथी की मूर्ति चोरी, FIR दर्ज, मायावती ने घटना को बताया शर्मनाक

कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि अमित अग्रवाल के पास से 75 हजार रुपये की चांदी और 25 हजार रुपये का सोना बरामद किया गया है. एक लाख चार हजार रुपये नकद और दो कारें मिली हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details