लखनऊ: खुद को CM योगी आदित्यनाथ का खास बताने वाले फर्जी आईएएस अधिकारी ने राजधानी में विशिष्ट अथिति गृह दिल्ली के एक व्यापारी को ठगने की कोशिश की. सफलता नहीं मिलने पर उसे जान से मारने की धमकी दी. व्यापारी ने हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. इंस्पेक्टर के मुताबिक, फर्जी आईएएस को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.
CM का खास आईएएस बन VVIP गेस्ट हाउस में मिला ठग
दिल्ली के कड़कड़डुमा के रहने वाले ठेकेदार स्वेत गोयल ने बताया कि दिल्ली में ही उनकी मुलाकात बिष्ट नाम के व्यक्ति से हुई थी. उनसे बताया था कि लखनऊ के एक आईएएस अधिकारी उनके दोस्त हैं और वो उन्हें यूपी में बड़ा ठेका दिला सकते हैं. स्वेत ने बताया कि इसी सिलसिले में वो लखनऊ आए थे. आईएएस से मीटिंग के लिए उन्हें हजरतगंज स्थित वीवीआईपी नैमिषारण्य गेस्ट हाउस बुलाया गया था. गेस्ट हाउस के रूम में उनकी मुलाकात एसके बाजपेई नाम के व्यक्ति से करवाई गई. एसके बाजपाई ने खुद को आईएएस अधिकारी बताया और कहा कि वो सीएम योगी आदित्यनाथ के भरोसेमंद आईएएस अधिकारियों में से एक हैं.
ये भी पढ़ें-ट्रैफिक मैनेजमेंट में ढिलाई बरतने वाले ACP हटे, अवैध स्टैंड लगवाने वाले इंस्पेक्टर नपे
यूपी समेत कई राज्यों में ठेका दिलवाने का दिया भरोसा
पीड़ित स्वेत गोयल ने बताया कि खुद को आईएएस बताने वाले एसके बाजपाई ने उनसे कहा कि वो यूपी समेत झारखंड और मध्यप्रदेश में उन्हें बड़े ठेके दिला सकते हैं. वो सीएम ऑफिस में तैनात हैं, जिस वजह से किसी भी विभाग में काम दिलवा दिया जाएगा. पीड़ित के मुताबिक, उसे एसके बाजपाई पर भरोसा हो गया था और बात आगे भी बढ़ रही थी.