उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ में एनसीसी कैडेट्स ने निकाली रैली, अनोखे अंदाज में मनाया गया नौसेना दिवस मनाया

लखनऊ में एनसीसी कैडेट्स ने रैली निकाली. गोमती रिवर-फ्रंट पर सामाजिक जागरूकता रैलियों और प्रेरक संदेशों के जरिए लखनऊ में नौसेना दिवस (Indian Navy Day) मनाया.

लखनऊ में नौसेना दिवस
लखनऊ में नौसेना दिवस

By

Published : Dec 4, 2021, 10:53 PM IST

लखनऊ: नेवी एनसीसी कैडेट्स ने शनिवार को लखनऊ गोमती रिवर-फ्रंट पर सामाजिक जागरूकता रैलियों और प्रेरक संदेशों के जरिए नौसेना दिवस 2021 मनाया. इस वर्ष के चुने हुए सामाजिक संदेशों में गोमती स्वच्छता अभियान एवं कोविड टीकाकरण प्रमुख थे. इसके साथ ही कैडेट्स ने युवाओं और नागरिकों को भारतीय नौसेना और नौसैनिकों की सेवाओं के बारे में जानकारी दी.

लखनऊ में नौसेना दिवस समारोह

कैडेट्स ने जागरूकता रैली के दौरान विशेष रूप से बनाए गए बैनर व देशभक्ति गीतों के माध्यम से गोमती और लखनऊ शहर को स्वच्छ रखने का संदेश दिया. मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि लखनऊ के नेवल कैडेट्स ने इस अक्टूबर में गंगा नदी पर एक ऐतिहासिक और चुनौतीपूर्ण नौका अभियान को सफलतापूर्वक पूरा किया था.

लखनऊ में नौसेना दिवस समारोह

एनसीसी ग्रुप मुख्यालय लखनऊ के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रवि कपूर के इस अभियान में कैडेट्स ने कानपुर से प्रयागराज के बीच नदी क्षेत्रों में इसी तरह के सामाजिक जागरूकता अभियान चलाए थे. लखनऊ में नौसेना दिवस समारोह में भारतीय नौसैनिकों की कठिन जीवनशैली, परिश्रम व राष्ट्र समर्पण को सराहा गया. ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रवि कपूर ने कहा कि हमारे नौसैनिक देश के सामरिक, समुद्री और आर्थिक हितों की रक्षा कर रहे हैं.

लखनऊ में नौसेना दिवस समारोह

इस कार्यक्रम में लखनऊ के विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों के एसोसिएट एनसीसी अधिकारियों, नौसैनिकों, 3 (यूपी) नौसेना एनसीसी इकाई के राज्य कर्मचारियों और सीनियर एवं जूनियर डिवीजनों के कैडेटों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर नौसेना एनसीसी यूनिट के कमान अधिकारी, कैप्टन (भारतीय नौसेना) नवेंदु सक्सेना ने 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान इस दिन कराची हार्बर पर भारतीय नौसेना के ऐतिहासिक हमले को याद किया.

ये भी पढ़ें- कार्तिक पूर्णिमा पर काशी में उतारी गई मां गंगा की आरती, स्वच्छता का दिया संदेश


उन्होंने कहा कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में नौसेना के साहसी अभियानों ने युद्ध के दौरान भारत की सफलता में एक प्रमुख भूमिका निभाई. उन्होंने नौसेना के एनसीसी कैडेट्स की पहल और उत्साह के लिए उनकी सराहना की और उन्हें राज्य के युवाओं के लिए रोल मॉडल बनने के लिए प्रोत्साहित किया.

उन्होंने कैडेटों को उच्च स्तरीय पेशेवर प्रशिक्षण प्रदान करने और नौसेना दिवस कार्यक्रम को उत्कृष्ट तरीके से करने के लिए मुख्य प्रशिक्षक, पवन कुमार गुप्ता और उनके साथी नौसैनिकों के प्रयासों की सराहना की. समारोह में उत्कृष्ट कार्यों के लिए कैडेट्स को पुरूस्कार प्रदान किए गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details