लखनऊ: नगर निगम औरंगाबाद खालसा स्थित आवासीय योजना में फ्लैटों की बुकिंग अगले माह से शुरू करेगा. यहां वन, टू व थ्री बीएचके के फ्लैट बनाए जाएंगे. नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी मंगलवार को अधिकारियों के साथ मौके पर गए और परियोजना का निरीक्षण किया. उन्होंने निर्माण कार्य दोबारा शुरू करने के लिए अधिकारियों को तैयारी करने का निर्देश दिया.
लखनऊ नगर निगम अगले महीने से शुरू करेगा फ्लैटों की बुकिंग
लखनऊ नगर निगम औरंगाबाद खालसा स्थित आवासीय योजना में फ्लैटों की बुकिंग अगले माह से शुरू करेगा. यहां वन, टू व थ्री बीएचके के फ्लैट बनाए जाएंगे.
350 करोड़ की परियोजना में 684 फ्लैट्स बनेंगे
पूर्व की सपा सरकार में इस योजना का काम शुरू हुआ था, लेकिन बाद में बजट न मिलने पर काम बंद हो गया. अब 200 करोड़ रुपये के म्युनिसिपल बॉण्ड से रकम मिलने के बाद यह योजना फिर रफ्तार पकड़ेगी. नगर निगम की ओर से रायबरेली रोड स्थित ओमैक्स सिटी के पास औरंगाबाद खालसा में 684 फ्लैट बनाए जाएंगे. यहां 43.58 वर्ग मीटर से लेकर 153 वर्ग मीटर के फ्लैट उपलब्ध होंगे. करीब तीन साल पहले काम शुरू हुआ था. लगभग 350 करोड़ की परियोजना में लगभग 40 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं. बेसिक स्ट्रक्चर तैयार हो चुका है, लेकिन शासन से बजट न मिलने पर परियोजना रोकना पड़ गया था. अब म्युनिसिपल बॉण्ड के 200 करोड़ रुपए में 195 करोड़ रुपए इसी परियोजना में लगाया जाना है.
जल्द तय करेंगे रेट : नगर आयुक्त
नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि योजना प्राइम लोकेशन पर है. फ्लैट के दाम अभी तय नहीं हो सके हैं. मौजूदा स्थिति व लोगों की पहुंच को ध्यान में रखकर दाम तय किए जाएंगे. प्री बुकिंग की भी रणनीति बनाई जा रही है विभागों से सम्पर्क किया जा रहा है. वहां के कर्मचारियों को फ्लैट बुक कराने पर आफर दिया जाएगा. अगले 15 दिनों में बुकिंग शुरू करने का लक्ष्य है. यहां कुल 18 टॉवर बनाए जाने हैं. जिनमें एलआईजी के दो टॉवर व एक टॉवर ईडब्ल्यूएस है.
टाइप | फ्लैट | कीमत |
एचआईजी टाइप ए, जी प्लस 3 | 48 | 64 लाख |
एचआईजी टाइप बी, जी प्लस 8 | 324 | 63 लाख |
एमआईजी, जी प्लस 6 | 112 | 34.41 लाख |
एलआईजी, जी प्लस 6 | 168 | 25 लाख |
ईडब्ल्यूएस, जी प्लस 3 | 32 | 10.5 लाख |