लखनऊ: राजधानी लखनऊ के फैजुल्लागंज में लगातार बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने सोमवार को फैजुल्लागंज का निरीक्षण कर इलाके में साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया. जिससे डेंगू के बढ़ते प्रकोप को रोका जा सके.
लखनऊ: डेंगू प्रभावित फैजुल्लागंज का नगर आयुक्त ने किया दौरा - लखनऊ समाचार
लखनऊ के नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने सोमवार को फैजुल्लागंज का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने इलाके में साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया.
![लखनऊ: डेंगू प्रभावित फैजुल्लागंज का नगर आयुक्त ने किया दौरा lucknow municipal commissioner](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9404253-21-9404253-1604337835866.jpg)
राजधानी लखनऊ के फैजुल्लागंज में लगातार डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जिसे देखते हुए नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने फैजुल्लागंज का दौरा किया. इस दौरान इलाके में एक कॉम्प्लेक्स के पीछे खाली प्लॉट पर काफी मात्रा में कूड़ा एकत्रित कर जलाया जा रहा था. जिसके बाद उन्होंने कूड़ा जलाने वाले स्थानीय रामगोपाल त्रिवेदी पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाया. साथ ही नगर आयुक्त ने कूड़ा नहीं उठाने के लिए लॉयन सिक्योरिटी कंपनी पर 50000 का जुर्माना लगाया. साथ ही नगर आयुक्त के इस निरीक्षण के दौरान इलाके में साफ-सफाई की पोल खुल गई. ड्रेनेज सिस्टम ना होने के कारण जगह-जगह पानी एकत्रित था, जिसे लेकर नगर आयुक्त ने साफ-सफाई बरतने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.
बताते चलें कि राजधानी लखनऊ के फैजुल्लागंज में लगातार डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है. ऐसे में नगर आयुक्त ने स्वयं कमान संभाल कर यहां पर दवाओं के छिड़काव करने के निर्देश देने के साथ-साथ लोगों को सावधानी बरतने का भी निर्देश दिया.