लखनऊ:कोरोना काल के दौरान जेल में बंद कैदियों ने भी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया है. जिले के मॉडर्न जेल में बंद कैदियों ने कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए लगभग ढाई लाख मास्क व सैकड़ों पीपीई किट बनायी है. कैदियों की ओर से बनाए गए मास्क और पीपीई किट अस्पतालों, स्वयंसेवी संस्थाओं, विभिन्न विभाग में जिम्मेदारी अदा कर रहे सरकारी कर्मचारी व आम लोगों की कोरोना संक्रमण से रक्षा कर रहे हैं.
कोरोना काल में कैदियों ने निभाई जिम्मेदारी
अपने प्रयासों को लेकर कैदियों का कहना है कि हमसे जो भूल हुई उसकी सजा हमें मिल रही है. समाज हमारे बारे में भले ही नकारात्मक सोच रखता हो, लेकिन हम समाज के प्रति पूरी तरह से सकारात्मक हैं और समाज की बेहतरी के लिए हमसे जो बन पड़ेगा हम करेंगे. समाज के अपने भाई बहनों को बचाने के लिए ही हम दिन रात मेहनत कर रहे हैं. लोगों को हमारे मास्क, पीपीई किट की जरूरत है. इसी सोच से हमें काम करने की ताकत मिलती है.
एक कैदी दिन में बनाता है 105 मास्क
मॉडर्न जेल में पीपीई किट और मास्क के निर्माण के लिए सिलाई मशीन का सेटअप तैयार किया गया है. जहां दिन भर मेहनत कर कैदियों ने 2,40,100 मास्क व 302 पीपीई किट का निर्माण किया है. एक कैदी दिन भर में 105 मास्क व 8 से 10 पीपीई किट तैयार करता है.