लखनऊ. राजधानी में मेट्रो के स्टाफ ने एक बार फिर अपनी कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी की मिसाल पेश की है. मेट्रो यात्री के स्टेशन पर छूटे हुए 4000 डॉलर, लैपटॉप, दो पासपोर्ट और 6800 रुपए वापस किए.
लखनऊ मेट्रो के स्टॉफ ने यात्री को लौटाए 4000 डॉलर, लैपटॉप
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Uttar Pradesh Metro Rail Corporation) के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने मेट्रो स्टाफ की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि यात्रियों के सुरक्षित और आरामदायक सफर के साथ मेट्रो उनके सामान की भी पूरी तरह सुरक्षा सुनिश्चित करता है.
दरअसल, सोमवार को गाजियाबाद निवासी ऋषि अवतार लखनऊ मेट्रो से मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन से जा रहे थे. स्टेशन पर बैगेज स्कैनिंग के दौरान वह अपना बैग मशीन में ही भूलकर चले गए. स्टेशन पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने बैग को तुरंत स्टेशन कंट्रोलर के पास जमा करा दिया. बैग में 4000 डॉलर, एक लैपटॉप, दो पासपोर्ट एवं 6800 रुपये के अलावा अन्य जरूरी दस्तावेज मिले, जिससे यात्री की पहचान की जा सकी. यात्री जब स्टेशन पर अपना बैग ढूंढते हुए वापस आया तो स्टेशन कंट्रोलर ने कुछ औपचारिकताओं के बाद उनका बैग उन्हें सुरक्षित लौटा दिया.
यह भी पढ़ें : लखनऊ विश्वविद्यालय के स्नातक कोर्सों की फीस जमा करने की तिथि 29 सितंबर
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Uttar Pradesh Metro Rail Corporation) के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने मेट्रो स्टाफ की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि यात्रियों के सुरक्षित और आरामदायक सफर के साथ मेट्रो उनके सामान की भी पूरी तरह सुरक्षा सुनिश्चित करता है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मेट्रो यात्रा का सबसे सुरक्षित और सुविधाजनक साधन होने के साथ-साथ उच्च स्तर की कार्यसंस्कृति के लिए भी संकल्पबद्ध है.
यह भी पढ़ें : सावधान यात्रा के रथ पर सवार होकर बिहार जीतने निकले सुभासपा चीफ ओपी राजभर