उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ मेट्रो के कर्मचारियों ने पेश की ईमानदारी की मिसाल...

लखनऊ मेट्रो के कर्मचारियों ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए एक यात्री का बैग लौटा दिया. यात्री का बैग स्टेशन पर छूट गया था. जिसमें कुछ जरूरी दस्तावेजों के साथ 5 लाख रु. का एक डिमांड ड्राफ्ट भी था.

lucknow news
यात्री को उसका समान वापस करतीं स्टेशन कंट्रोलर प्रियंका राय

By

Published : Sep 11, 2020, 12:14 AM IST

लखनऊ: लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन अपनी ईमानदारी के भरोसे यात्रियों का विश्वास जीत रहा है. मेट्रो रेल की स्टेशन कंट्रोलर ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए एक यात्री का बैग उसे लौटा दिया. इस बैग में जरूरी दस्तावेजों के साथ 5 लाख से ज्यादा का एक डिमांड ड्राफ्ट भी था. दस्तावेज और ड्राफ्ट वापस मिलने पर यात्री ने खुशी जताते हुए लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों और कर्मचारियों का शुक्रिया अदा किया.

लखनऊ मेट्रो
  • लखनऊ मेट्रो ने लौटाया यात्री का छूटा हुआ बैग
  • बैग में मौजूद थे जरूरी दस्तावेज और 5 लाख से ज्यादा का डिमांड ड्राफ्ट

लखनऊ मेट्रो यात्रियों के छूटे सामान या पैसों को उन तक सुरक्षित पहुंचाने का फर्ज बखूबी निभा रहा है. लॉकडाउन के बाद सात सितम्बर से मेट्रो का परिचालन दोबारा शुरू होने के बाद मेट्रो स्टेशनों पर तैनात स्टाफ ने एक बार फिर कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी की मिशाल कायम की है.

दरअसल 9 सितम्बर को एक बजे विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर एक्स-बिस में एक यात्री प्रशांत कुमार का पॉलीथीन बैग छूट गया. पॉलीथीन बैग में कुछ डॉक्यूमेंट और 5,32,286 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट था. इसकी सूचना स्टेशन कंट्रोलर प्रियंका राय को दी गई और पॉलीथीन बैग उनके पास जमा कर दिया गया. इसके बाद यात्री प्रशांत कुमार जब अपना छूटा पॉलिथीन बैग खोजते हुए स्टेशन पहुंचा तो स्टेशन कंट्रोलर ने उसे उसका सामान वापस कर दिया. मेट्रो स्टाफ की तत्परता के चलते बैग को सुरक्षित उसके मालिक को लौटाया गया. जिसके बाद यात्री प्रशांत कुमार ने मेट्रो स्टाफ की ईमानदारी और लखनऊ मेट्रो के चाक-चौबंद व्यवस्था की सराहना की और लखनऊ मेट्रो को धन्यवाद दिया.

इसके अलावा गुरुवार को सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन पर 10:40 बजे सुरक्षा गार्ड रामजी मिश्रा, क्लॉक नंबर 400891 को ट्रेन में 330 रुपए रुपए मिले. इसकी जानकारी जैसे ही सुरक्षा गार्ड अरुण कुमार (नोडल), क्लॉक नंबर 685323 को मिली, उन्होंने स्टेशन कंट्रोलर निशांत के पास पैसे जमा करवा दिए. एलएमआसी के अधिकारी कहते हैं कि 5 सितम्बर 2017 से अपने परिचालन की शुरुआत से लखनऊ मेट्रो यात्रियों के विश्वास का पात्र बना हुआ है. अपने यात्रियों की सुविधा सुरक्षा के साथ स्टेशन परिसर में छूटे सामान को भी उनके पास सुरक्षित पहुंचाने की पूरी कोशिश करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details