लखनऊ: शहर की मुस्लिम महिलाओं को मेट्रो में सफर न करने दिए जाने का मामला सामने आया है. मेट्रो स्टेशन से आलमबाग तक सफर न कर पाने का मुस्लिम महिलाओं को मलाल है. मुस्लिम महिलाओं ने ईटीवी भारत के माध्यम से लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से बुर्का पहनकर मेट्रो में सफर करने की अपील की है.
बुर्का पहनकर मेट्रो में सफर करने पर लगी पाबंदी
- सोमवार को मुस्लिम महिलाएं बुर्का पहनकर मवैया से आलमबाग के लिए मेट्रो से सफर करने निकली थीं.
- मेट्रो के गेट पर खड़े सुरक्षा गार्ड ने महिलाओं से बुर्का हटाने की बात कहकर उन्हें यात्रा करने से रोक दिया.
- मुस्लिम महिलाओं का कहना है कि बुर्का पहनकर मेट्रो में सफर करने पर कोई पाबंदी न लगाई जाए.
- उनका कहा कि उनके धर्म में बुर्के का महत्व है और सुरक्षा की दृष्टि से नियमों का उल्लंघन नहीं कर सकती हैं.
- बुधवार को ईटीवी भारत ने यात्रा से वंचित उस परिवार के घर पहुंचकर बातचीत की. ईटीवी भारत से बात करती मुस्लिम महिलाएं