उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ मेट्रो में मुस्लिम महिलाओं के सफर पर लगी पाबंदी

By

Published : May 29, 2019, 10:59 PM IST

राजधानी लखनऊ में मुस्लिम महिलाओं को मेट्रो में सफर को लेकर रोक लगा दी गई है. मुस्लिम महिलाओं को इस बात का मलाल है कि बुर्का पहनकर उन्हें मेट्रो में यात्रा नहीं करने दिया जा रहा है. मुस्लिम महिलाओं ने ईटीवी भारत के जरिए लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से पाबंदी न लगाने की अपील की.

ईटीवी भारत से बात करती मुस्लिम महिलाएं

लखनऊ: शहर की मुस्लिम महिलाओं को मेट्रो में सफर न करने दिए जाने का मामला सामने आया है. मेट्रो स्टेशन से आलमबाग तक सफर न कर पाने का मुस्लिम महिलाओं को मलाल है. मुस्लिम महिलाओं ने ईटीवी भारत के माध्यम से लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से बुर्का पहनकर मेट्रो में सफर करने की अपील की है.

बुर्का पहनकर मेट्रो में सफर करने पर लगी पाबंदी

  • सोमवार को मुस्लिम महिलाएं बुर्का पहनकर मवैया से आलमबाग के लिए मेट्रो से सफर करने निकली थीं.
  • मेट्रो के गेट पर खड़े सुरक्षा गार्ड ने महिलाओं से बुर्का हटाने की बात कहकर उन्हें यात्रा करने से रोक दिया.
  • मुस्लिम महिलाओं का कहना है कि बुर्का पहनकर मेट्रो में सफर करने पर कोई पाबंदी न लगाई जाए.
  • उनका कहा कि उनके धर्म में बुर्के का महत्व है और सुरक्षा की दृष्टि से नियमों का उल्लंघन नहीं कर सकती हैं.
  • बुधवार को ईटीवी भारत ने यात्रा से वंचित उस परिवार के घर पहुंचकर बातचीत की.
    ईटीवी भारत से बात करती मुस्लिम महिलाएं

मवैया से आलमबाग के लिए मेट्रो से सफर करने गए थे, लेकिन हमें गेट पर ही रोक दिया गया. हमारी मांग है कि हमें नकाब पहनकर मेट्रो में सफर करने से मना न किया जाए.
-तूबा सिद्दीकी, यात्री

घर की पांच महिलाओं के साथ मवैया स्टेशन पहुंचने के बाद हमने 90 रुपये के 6 टोकन लिए, लेकिन जैसे ही अंदर जाने लगे महिलाओं को नोजपीस उतारने के लिए कहा गया. जब हमने मना किया तो सुरक्षा गार्ड वहां पर नोकझोंक करने लगे. बुर्के में सफर नहीं करने देने का यह कदम बिल्कुल भी सही नहीं है. हमने लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी से इसकी शिकायत की है.
-माज अहमद , यात्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details