लखनऊ : राजधानी के अवध शिल्पग्राम में चल रहे आम महोत्सव का गुरूवार को समापन हुआ. समापन के मौके पर उत्तर प्रदेश के कृषि निर्यात राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ने किसानों को सम्मानित किया.
लखनऊ आम महोत्सव का समापन, मंत्री ने किया किसानों को सम्मानित - दिनेश प्रताप सिंह
राजधानी के अवध शिल्पग्राम में 4 जुलाई से आम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा था. जिसमें करीब 5 सौ से अधिक महत्वपूर्ण आम की प्रजातियां के स्टाॅल लगाए गए थे.
राजधानी के अवध शिल्पग्राम में 4 जुलाई से आम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा था. जिसमें करीब 5 सौ से अधिक महत्वपूर्ण आम की प्रजातियां के स्टाॅल लगाए गए थे. साथ ही आम की फसलों के बारे में भी लोगों को जानकारी दी जा रही थी. आम के शौकीनों की इस महोत्सव में काफी भीड़ उमड़ कर आ रही थी. इस महोत्सव में आम से बने अनेक प्रकार के अचार प्रमुख केंद्र थे. उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों से आये उत्पादक किसानों ने आम की सैकड़ों प्रजातियों को प्रदर्शित किया.
ये भी पढ़ें : आखिर LU की पूर्व कुलपति सड़कों पर कौन से पर्चे बांट रहीं ?
महोत्सव में सैकड़ों तरह के आम स्टॉल पर मौजूद थे. वहीं गुरूवार को अवध शिल्प ग्राम में लगे आम महोत्सव का समापन हुआ. जिसमें कृषि निर्यात राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने समापन समारोह में किसानों को पुरस्कार वितरित किये.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप