उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: दिन-रात चलाया जाएगा नगर निगम का सफाई अभियान, एक्शन प्लान तैयार

राजधानी लखनऊ में पिछले काफी समय से सफाई अभियान पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है, जिसको लेकर एनजीटी और हाईकोर्ट ने भी लखनऊ नगर निगम के अफसरों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए फटकार लगाई.

नगर निगम को पड़ी हाईकोर्ट से फटकार

By

Published : May 16, 2019, 9:43 AM IST

लखनऊ: साफ-सफाई को लेकर नगर निगम को लापरवाही बरतना भारी पड़ गया. शहर में जगह-जगह गंदगी पर हाईकोर्ट और एनजीटी की तरफ से नगर निगम के कामकाज को लेकर फटकार लगाई. शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए सफाई अभियान शुरू करने की बात कही गई थी. अब नगर निगम प्रशासन ने 72 घंटे का सफाई अभियान जोन वार शुरू करने का दावा किया है.

नगर निगम का सफाई अभियान जोन वार

नगर निगम का सफाई अभियान जोन वार:

  • हाईकोर्ट और एनजीटी ने लगाई नगर निगम के कामकाज को लेकर फटकार.
  • नगर निगम का 72 घंटे का सफाई अभियान जोन वार शुरू करने का दावा.
  • नगर निगम ने लखनऊ को साफ-सुथरा बनाने के लिए एक एक्शन प्लान भी तैयार करने की बात कही.
  • दिन-रात चलाया जाएगा नगर निगम का सफाई अभियान.
  • भारी मात्रा में मलबा आदि एकत्रित कर कूड़ा घरों में ले जाया गया.

उच्च नगर आयुक्त अमित कुमार ने कहा कि लखनऊ में जोनवार 72 घंटे का सफाई अभियान शुरू किया जा रहा है. इसके अंतर्गत सफाई अभियान बेहतर ढंग से चलाया जाएगा और शहर को साफ सुथरा बनाया जाएगा. एनजीटी और हाई कोर्ट के निर्देश के बाद बेहतर ढंग से सफाई व्यवस्था को संचालित कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details