लखनऊ: राजधानी का हर दूसरा बड़ा मकान कमर्शियल कॉम्प्लेक्सों में तब्दील होता जा रहा है, जिससे शहर में ढांचागत सुविधाओं पर न केवल बुरा असर पड़ रहा है, बल्कि सड़क पर पार्किंग के अभाव में जाम की परेशानियां बहुत अधिक बढ़ रही हैं. शहर में एलडीए की कॉलोनियों में हर चौड़ी सड़क पर बड़े भूखंड पर इसी तरह से कॉम्प्लेक्स और शोरूम बनाए जा रहे हैं, जिससे अवैध निर्माण का एक ऐसा जाल शहर में बुना जा चुका है, जिसमें हर नागरिक उलझता जा रहा है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) विधानसभा चुनाव 2022 (assembly election 2022) के प्रचार के दौरान बुलडोजर बाबा के नाम से भी प्रख्यात हो गए. माफिया बाहुबलियों और अवैध निर्माण करने वाले बिल्डरों के खिलाफ पिछली विधानसभा के दौरान जिस तरह से बुलडोजर ने कहर बरपाया था. उसको भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव में जमकर भुनाया है. अब यह बुलडोजर नहीं रुकेगा.
लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) भी कमर कस चुका है और बहुत जल्द ही अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की जाएगी. राजधानी में करीब 5,000 अवैध निर्माणों के खिलाफ प्रवर्तन कोर्ट में केस चल रहे हैं, जिनमें से अधिकांश पर ध्वस्तीकरण के आदेश भी दिए जा रहे हैं. इसके बावजूद मकानों में दुकानों में कोई कमी नहीं आ रही है.