लखनऊ:लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) शासन के अन्य विभागों की तरह 100 दिन, 6 माह और 2 साल के लिए अलग-अलग योजना बनाईं हैं. इसमें 100 दिन में ढाई हजार आवास की चाबी, अगले छह महीने में पांच हजार आवास और अगले दो साल में दो आवासीय योजना और एक राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल पार्क का निर्माण किया जाएगा.
इस प्रेरणा स्थल का निर्माण लखनऊ विकास प्राधिकरण बहुत जल्दी शुरू करने जा रहा है. इसे लेकर टेंडर किया जा चुका है. यहां अनेक विभूतियों की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी. इसमें मुख्य रूप से दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अटल बिहारी वाजपेई शामिल होंगे.
लखनऊ विकास प्राधिकरण पहले 100 दिन में ढाई हजार प्रधानमंत्री आवासों की चाबी आवंटी की जाएगी. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की संभावनाएं हैं. यह ढाई हजार आवास शारदा नगर विस्तार योजना में बनाए गए हैं जिनमें कब्जा देने की पूरी तैयारी है. इन प्रधानमंत्री आवास हो की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब पिछली बार लखनऊ आए थे. तब उन्होंने प्रधानमंत्री आवास का मॉडल देखा था और इसकी जमकर तारीफ की थी.
इसे भी पढ़ेंःलखनऊ के आरबी इण्टर कालेज में अवैध निर्माण पर चला LDA का बुलडोजर
6 महीने का प्लान :लखनऊ विकास प्राधिकरण अगले 6 महीने में बसंतकुंज योजना में बनाए गए ढाई हजार प्रधानमंत्री आवासों की चाबी आवंटियों को दे देगा. इससे वे यहां रहना शुरू कर देंगे. इसके साथ ही कुछ अन्य योजनाओं पर काम भी इन 6 महीने में शुरू हो जाएगा. इससे लोगों को आवासीय विकल्प लखनऊ विकास प्राधिकरण दे सकेगा.