उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

जिस होटल में पांच साल पहले लगी थी आग वहां फिर से हुआ निर्माण, एलडीए ने किया सील - होटल का निर्माण

पांच साल पहले चारबाग के होटल विराट इंटरनेशनल और एसएसजे में आग लगी थी और सात लोगों की मौत हुई थी. इनमें से एक एसएसजे होटल (SSJ Hotel) फिर से तीन मंजिल का बनकर तैयार हो गया है. आनन फानन में इस होटल को सील (hotel sealed) कर दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 9, 2022, 4:53 PM IST

लखनऊ : पांच साल पहले चारबाग के होटल विराट इंटरनेशनल और एसएसजे में आग लगी थी और सात लोगों की मौत हुई थी. इनमें से एक एसएसजे होटल (SSJ Hotel) फिर से तीन मंजिल का बनकर तैयार हो गया है. जब होटल लेवाना में अग्निकांड (fire at hotel levana) हुआ तो अफसरों को एक बार फिर से होश आया है. आनन फानन में इस होटल को सील कर दिया गया है. एक बार फिर नक्शा आवासीय पास हुआ और होटल का निर्माण (hotel building) किया गया है. मजे की बात यह भी है कि निर्माण के दौरान एलडीए ने इस होटल का शमन मानचित्र भी अलग से किया गया है.

चारबाग के जैन धर्मशाला रोड पर यह निर्माण किया गया है. जिसमें काम लगभग पूरा किया जा चुका है. इस निर्माण को लेकर आवासीय नक्शा पास करवाया गया था, मगर 2018 में यहां आग लगने के बावजूद एक बार फिर होटल का निर्माण पूरा कर लिया गया. सीलिंग का आदेश करने के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) ने शुक्रवार को इस बिल्डिंग को सील भी कर दिया. विहित प्राधिकारी राजीव कुमार के नेतृत्व में यह निर्माण सील किया गया है.

सील किया गया होटल


इस इमारत के निर्माण को लेकर अनेक सवाल उठाए जा रहे हैं. इतनी बड़ी घटना जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी, बावजूद इसके एक बार फिर से इस होटल का निर्माण किस की देखरेख में किया गया. अब तक एलडीए के इंजीनियरों का इस ओर ध्यान क्यों नहीं गया? केवल बिल्डिंग सील करने की कार्रवाई की गई है, जिम्मेदार अधिकारियों पर अब तक कोई एक्शन क्यों नहीं लिया गया. यह सारे सवाल उठाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : लेवाना होटल अग्निकांड का हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, एलडीए से मांगा जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details