लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण में मुख्य अभियंता रहे इंदु शेखर सिंह को रिटायरमेंट से केवल सात दिन पहले हटाए जाने के विवाद के बाद इसमें लिप्त पाए गए लखनऊ के मंडलायुक्त रंजन कुमार और एलडीए उपाध्यक्ष अक्षय कुमार त्रिपाठी को उनके पदों से हटा दिया गया है. रंजन कुमार और अक्षय कुमार त्रिपाठी को अपेक्षाकृत कम महत्व के पद पर तैनात किया गया है, जबकि नगर आयुक्त लखनऊ अजय कुमार द्विवेदी को आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के महत्वपूर्ण पद से नवाजा गया है.
वहीं भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की सचिव डॉ. रोशन जैकब को लखनऊ मंडल आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. बता दें कि लखनऊ मंडल आयुक्त रंजन कुमार के आवास में 81 लाख रुपए के खर्च की फाइल का जिक्र विवादों में आया था, उसके बाद से ही उनको हटाए जाने की चर्चा शुरू हो गई थी. वहीं राजेन्द्र पेंसिया को विशेष सचिव नगर विकास बनाया गया है. वे अब तक आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष थे. मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर इंद्रजीत सिंह को नगर आयुक्त लखनऊ बनाया गया है. वहीं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हमीरपुर संजय कुमार मीणा को मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर बनाया गया.
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय कुमार त्रिपाठी को विशेष सचिव इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. विशेष सचिव नगर विकास विभाग इंद्रमणि त्रिपाठी को लखनऊ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है.