लखनऊ: हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच (lucknow bench of high court) के आरोप पत्र पर रोक का आदेश होने के बावजूद भी अभियुक्तों को न्यायालय के गेट से उठा लिया गया. इस मामले में सोमवार को डीसीपी उत्तरी एसएम कासिम आब्दी और पूर्वी प्राची सिंह ने व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होकर न्यायालय से माफी मांगी.
इन अधिकारियों ने न्यायालय (lucknow bench of high court) को बताया कि मामले में उच्च स्तर पर संज्ञान ले लिया गया है. हाईकोर्ट के आदेश को लेकर थाने में निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसमें कहा गया है कि आगे से किसी भी अभियुक्त को हाईकोर्ट परिसर और उसके आस-पास से गिरफ्तार नहीं किया जाएगा. डीसीपी उत्तरी एसएम कासिम आब्दी और पूर्वी प्राची सिंह ने न्यायालय में अपना व्यक्तिगत हलफनामा भी दाखिल किया. वहीं, न्यायालय ने दोनों अधिकारियों को व्यक्तिगत हाजिरी से छूट दे दी है.
हाईकोर्ट ने एसएचओ गुडंबा कुलदीप सिंह समेत गिरफ्तारी में शामिल पूरी पुलिस टीम को अगली सुनवाई पर हाजिर होने का आदेश दिया है. इस मामले की अगली सुनवाई 29 अगस्त को होगी. यह आदेश न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह (Justice Dinesh Kumar Singh) की एकल पीठ ने सुरेश कुमार तंवर और बलबीर सिंह की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई के दौरान पारित किया.