लखनऊ :पुरानी हिंदी फिल्मों में ज्यादातर विलेन का धंधा सोने की स्मगलिंग का हुआ करता था. वो कभी सोने के बिस्किट की स्मगलिंग समुद्र के रास्ते तो कभी ट्रकों के जरिये करते थे. दौर बदला और स्मगलिंग में एकाएक रोक लग गई. अब एक बार फिर बीते कुछ सालों में भारत में सोने की तस्करी बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है. खासकर राजधानी लखनऊ के रास्ते सोने की तस्करी में तेजी आई है. बीते तीन साल में कस्टम विभाग ने लखनऊ में 126 किलो सोना पकड़ा है. इसकी कीमत 50 करोड़ से भी ज्यादा है.
कोरोना काल में बढ़ी सोने की तस्करी :कस्टम अधिकारी अजय मिश्र के मुताबिक, बीते तीन साल के आंकड़ों को देखें तो साल 2019-20 व 2020-21 वित्तीय वर्ष से अधिक इस वित्तीय वर्ष में लखनऊ में सोना पकड़ा गया है. कारण साफ है कि कोरोना के कारण सभी लाभ देने वाले धंधे ठप पड़ गए हैं. ऐसे में सोना ही ऐसा है जो सबसे अधिक मुनाफा देता है. इस कारण सोने की तस्करी बढ़ रही है. उनके मुताबिक, साल 2019-20 में 51.73 किलो सोना लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया था जिसकी कीमत 13.36 करोड़ थी. वहीं, 2020-21 वित्तीय साल में 14.04 करोड़ की कीमत का 26.62 किलो सोना जब्त किया गया था. सबसे ज्यादा मौजूदा वित्तीय साल 2021-22 में सोना जब्त किया गया है. इस साल 47.67 किलो सोना पकड़ा गया है जिसकी कीमत 23.33 करोड़ रुपये थी.
कस्टम अधिकारी के मुताबिक, भारत में सोने की स्मगलिंग दुबई, बैंकाॅक, मस्कट, शारजाह, दुबई, सऊदी से होती है. हालांकि अब चीन, ताइवान और हांगकांग के रास्ते भी सोना भारत लाया जा रहा है. अधिकारी के मुताबिक, खाड़ी देशों में सोना कस्टम फ्री होता है जबकि भारत में कस्टम फीस व जीएसटी को मिला लें तो सोने में 6 लाख रुपये अधिक पड़ता है जिस कारण सोने की स्मगलिंग की जाती है.
हवाई रास्तों के अलावा भी हो रही है स्मगलिंग :लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में पकड़ा जाने वाला सोना न सिर्फ लखनऊ बल्कि देश के कोने-कोने तक स्मगल किया जाता है. वहीं, भारत के पड़ोसी देशों जैसे भूटान, म्यामांर, बांग्लादेश व नेपाल के रास्ते भी भारत में सोना स्मगल होता है. इस बात की तस्दीक राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के साल 2018 से 2021 तक के आंकड़े करते हैं. इसके मुताबिक DRI की यूपी यूनिट ने विभिन्न माध्यमों से तस्करी किए जाने वाले करीब 286 किलो सोने को जब्त किया है. इसकी भारत में कीमत करीब 1.43 अरब है. इसमें सबसे ज्यादा सोना साल 2021 में स्मगल किया गया है.