उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ से दिल्ली का सफर होगा आसान, लखनऊ-आनंद विहार डबल डेकर ट्रेन कल से - lucknow latest news

लखनऊ से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. मंगलवार से लखनऊ-आनंद विहार डबल डेकर ट्रेन फिर से चलने जा रही है. यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को चलाई जाएगी.

etv bharat
लखनऊ-आनंद विहार डबल डेकर

By

Published : May 9, 2022, 12:12 PM IST

Updated : May 9, 2022, 1:15 PM IST

लखनऊ: कोरोना के संक्रमण काल के दौरान बेपटरी हुई डबल डेकर ट्रेन के यार्ड में खड़े रहने का समय अब समाप्त हो चुका है. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन फिर से इस ट्रेन को पटरी पर लाने के लिए तैयार है. मंगलवार (10 मई) से फिर लखनऊ-आनंद विहार डबल डेकर ट्रेन ट्रैक पर दौड़ती हुई नजर आएगी. एक बार फिर से लखनऊ से दिल्ली के बीच इस ट्रेन में यात्री सफर कर सकेंगे. गर्मी में यात्रियों को आरक्षित टिकट मिलने का संकट इस ट्रेन के चलने से काफी हद तक दूर हो जाएगा. लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल के बीच डबल डेकर ट्रेन सप्ताह में चार बार चलाई जाएगी.

यह भी पढ़े-2023 तक शुरू हो जाएंगी 5जी सेवाएं, पर फाइबराइज्ड टॉवर मात्र एक तिहाई

12583 लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल डबल डेकर ट्रेन 10 मई से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार से सुबह 04.55 पर चलेगी. उसी दिन दोपहर 12.55 पर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी में आनंद विहार से लखनऊ के लिए प्रत्‍येक मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को दोपहर 02.05 पर चलेगी और उसी दिन रात में 10.30 पर लखनऊ पहुंचेगी. डबल डेकर ट्रेन लखनऊ से मंगलवार सुबह 04:55 पर रवाना होगी. 8:23 पर बरेली एनआर जंक्शन पहुंचेगी. 8:25 पर यहां से रवाना होगी और 10 बजे मुरादाबाद स्टेशन पहुंचेगी. 10:08 पर यहां से चलेगी. 12:21 पर गाजियाबाद पहुंचेगी. 12:23 पर यहां से रवाना होगी और 12:55 पर आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

दोपहर 02:05 पर आनंद विहार टर्मिनल से लखनऊ के लिए रवाना होगी. 02:33 पर गाजियाबाद पहुंचेगी. 02:35 पर यहां से रवाना हो जाएगी और 04:50 पर मुरादाबाद पहुंचेगी. 04:58 पर यहां से चलेगी और शाम 06:22 पर बरेली एनआर जंक्शन पर पहुंचेगी. 6:24 पर यहां से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगी. रात 10:30 बजे डबल डेकर ट्रेन लखनऊ जंक्शन पहुंच जाएगी. इस ट्रेन का संचालन शुरू न होने से यात्रियों की शिकायतें बढ़ती जा रही थीं. तेजस का संचालन करने के लिए इस ट्रेन को बंद करने के आरोप भी रेलवे पर लगे थे. अब दोबारा संचालन की घोषणा होने पर यात्रियों ने राहत की सास ली है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत


Last Updated : May 9, 2022, 1:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details