उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊः 15 घंटे सरकारी राशन की दुकानों को खोलने का आदेश - लखनऊ ताजा खबर

लखनऊ जिला प्रशासन ने सरकारी राशन की दुकानों को 15 घंटे खोले रखने का आदेश दिया है. जिसका कोटेदारों ने विरोध किया है. अधिकारियों ने बताया कि सभी लोगों को राशन आसानी से मिल सके इसलिए यह आदेश दिया गया है.

lucknow news
15 घंटे सरकारी राशन दुकान खोलने का आदेश

By

Published : Jun 26, 2020, 10:09 AM IST

लखनऊ:लॉकडाउन के दौरान सभी को राशन उपलब्ध हो सके, किसी को भी कोई परेशानी न हो इसके लिए राजधानी के आपूर्ति विभाग ने सभी सरकारी कोटे की दुकानों के समय में फेरबदल किया है. नए आदेश के अनुसार शहर की सभी दुकानें सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक खोली जाएंगी.

15 घंटे सरकारी राशन दुकान खोलने का आदेश
इस उद्देश्य से जारी किया गया आदेशप्रदेश की योगी सरकार ने लॉकडाउन के दौरान सभी को राशन देने की बात कही थी. इस वजह से आपूर्ति विभाग ने कोटेदारों को 15 घंटे दुकान खोलने के आदेश दिए हैं. अधिकारियों ने बताया कि सभी लोगों को राशन आसानी से मिल सके इसलिए यह आदेश दिए गए हैं.डीएसओ ने दी सफाईराजधानी के डीएसओ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि कई कोटेदार बिना सूचना के ही दुकाने बंद कर देते हैं. इससे लोगों को राशन मिलने में काफी दिक्कतें होती हैं. उन्होंने बताया कि अभी सरकारी गल्ले की दुकानें को खोलने और बंद करने का कोई निश्चित समय नहीं है.आदेश का पालन नहीं होने पर होगी कार्रवाईसुनील कुमार सिंह ने कहा कि सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक दुकानों को खोलने का आदेश जारी किया गया है. उन्होंने सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि अगर दुकानें खुली हुई नहीं मिलीं तो संबंधित कोटेदार, क्षेत्रीय एआरओ और पूर्ति निरीक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.कोटेदार कर रहे विरोधआपूर्ति विभाग के इस आदेश का कोटेदारों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद ने इस आदेश पर कहा कि 8 घंटे से अधिक काम किसी कीमत पर नहीं लिया जा सकता लेकिन प्रशासन उन पर 15 घंटे का काम करने का दबाव बना रहा है. शहर के कोटेदारों ने विरोध करते हुए इसे शासनादेश का उल्लंघन बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details